Assembly Elections In 2023: छत्तीसगढ़ में 2023 यानी इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 91 विधानसभा सीटे हैं. जिनमें से मौजूदा हालात में 71 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. लेकिन कांग्रेस की मजबूत स्थिति को भाजपा कैसे ध्वस्त करेगी और बीजेपी इस बार किसके चेहरे को लेकर चुनाव में उतरेगी. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनती है तो फिर छत्तीसगढ़ में सीएम का चेहरा कौन होगा इस खबर में इसी पर चर्चा होगी. 


चुनावी साल में कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे के खिलाफ कर रहे आंदोलन


छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. नए साल की शुरुआत से ही छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. कहीं बीजेपी कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रही है तो कहीं कांग्रेसी आरक्षण मुद्दे को लेकर बीजेपी पर राजभवन पर दखल देने का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन जनता इस बार किस पार्टी को अपना बहुमत देती है. और किसकी सरकार छत्तीसगढ़ में बनाती है. वह तो इस साल चुनाव के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन आज हम बात करेंगे कि भाजपा की ओर से वे कौन से बड़े नेता होंगे तो सीएम के दावेदार हो सकते हैं.


छत्तीसगढ़ 91 सीटों में से कांग्रेस के पास है 71 सीटे


छत्तीसगढ़ में 15 सालों से बीजेपी का कब्जा था. जिसमें बतौर मुख्यमंत्री के तौर पर डॉक्टर रमन सिंह 15 सालों तक रहे. लेकिन इस साल क्या फिर से रमन सिंह ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे या फिर पार्टी हाई कमान छत्तीसगढ़ के किसी और बड़े नेता को सीएम का दावेदार बनाएगी. साल 2018 में सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाई है. मौजूदा स्थिति में कांग्रेस के पास 91 सीटों में 71 सीटें कांग्रेस के पास है.


जानिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सीएम बनने के सवाल पर क्या कहा


एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन समारोह में जब डॉ रमन सिंह से पूछा गया कि क्या 2023 में बीजेपी की तरफ से सीएम का चेहरा डॉ रमन सिंह होंगे. इस पर डॉक्टर रमन सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि देखिए 15 साल मुख्यमंत्री रहा मैं, मगर आप याद करिए 2003, 2008, 2013 और 2018 के चुनाव में कभी भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री के पद के लिए किसी को सामने रखकर काम नहीं किया. हमारे यहां चुनाव होने के बाद विधायक दल की बैठक होती है और 10 मिनट में मुख्यमंत्री का चयन हो जाता है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा सामने रखकर चुनाव लड़ते हैं. इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा सामने रखकर हम चुनाव लड़ेंगे. डॉ रमन सिंह ने कहा की सीएम कोई भी बने कोई फर्क नहीं पड़ता.


इन नामों पर पार्टी हाईकमान सीएम की दावेदारी सौप सकती है


अब बात करते हैं अगर 2023 के विधानसभा चुनाव में  छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनती है तो बीजेपी की ओर से वह कौन से बड़े नेताओं के चेहरे सीएम की उम्मीदवारी कर सकते हैं. जिन्हें पार्टी हाईकमान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के तौर पर छत्तीसगढ़ की कमान सौप सकता है. तो उन नामों की अगर बात की जाए तो पार्टी हाईकमान छत्तीसगढ़ के इन बड़े नेताओं को छत्तीसगढ़ का सीएम बना सकती है.


जिनमें से डॉ रमन सिंह, सरोज पांडे, बृजमोहन अग्रवाल, ओपी चौधरी इसके अलावा अगर आदिवासी सीएम चेहरे की बात की जाए तो नंदकुमार साय को पार्टी हाईकमान छत्तीसगढ़ के सीएम का दायित्व सौंप सकती है. हालांकि यह नाम केवल एक आशंकाओं पर लिखी गई है. इसके अलावा पार्टी हाईकमान किसी और चेहरे को भी छत्तीसगढ़ का सीएम का दायित्व सौंप सकती है.


ये भी पढ़ें :-