Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयकर विभाग द्वारा अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई के बाद प्रदेश बीजेपी, सरकार को घेरने में लगी हुई है. आयकर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई के बहाने बस्तर में भी बीजेपी नेता और प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री और बीजेपी प्रवक्ता केदार कश्यप ने भी आरोप लगाया है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच गया है और भूपेश सरकार भ्रष्टाचारियों को सह प्रदान कर रही है. प्रवक्ता केदार कश्यप ने दावा किया है कि छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को कई ठिकानों से 10 करोड़ नगद रुपए, 5 करोड़ की ज्वेलरी और 200 करोड़ के लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं. इसके अलावा 50 करोड़ के अचल संपत्ति के दस्तावेज भी आयकर विभाग के हाथ लगे हैं.
बीजेपी प्रवक्ता केदार कश्यप ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर आरोप लगाते हुए कहा कि दो साल के अंदर ही यह दूसरी बार है जब एक सरकार से जुड़े अधिकारी के ठिकानों से आयकर विभाग ने दबिश दी है. अधिकारी के अलावा बिजनेसमैन सूर्यकांत तिवारी के कई ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने दबिश दी है. बीजेपी नेता केदार कश्यप ने दावा किया है कि अधिकारी के ठिकानों में मिली संपत्ति भ्रष्टाचार की उगाही है. वहीं केदार कश्यप ने आयकर विभाग द्वारा जब्त की गई संपत्ति के तार सीएम निवास से जुड़े होने का दावा किया है.
Surguja News: मैनपाट इलाके में हाथियों के बाद अब तेंदुए की दहशत, बछड़े को बनाया शिकार
उपद्रवियों के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर
इसके अलावा बीजेपी नेता केदार कश्यप ने दंतेवाड़ा जिले की रहने वाली रोडीज एक्स कंटेस्टेंट निहारिका तिवारी को उदयपुर घटना के मामले में सोशल मीडिया में मिल रही धमकी को लेकर भी स्थानीय पुलिस को ऐसे उपद्रवियों पर FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है.