Bhupesh Baghel On Bilawal Bhutto: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की ओर से की गई 'अपमानजनक' टिप्पणी की छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने निंदा की है. उन्होंने बिलावल भुट्टो के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री पर इस तरह की बयानबाजी को किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस पर बयान देते हुए कहा कि ''मैं बिलावल भुट्टो के बयान की निंदा करता हूं.''
सीएम भूपेश बघेल ने कहा ''PM के बारे में इस प्रकार का बयान बर्दाश्त नहीं होगा. इसका करारा जवाब दिया जाना चाहिए. सीएम बघेल ने कहा कि हमारे देश के PM के बारे में किसी अन्य देश के नेता इस प्रकार की भाषा का प्रयोग कैसे कर सकते हैं. ''उन्होंने इसकी निंदा की है.
पीएम मोदी पर बिलावल भुट्टो के बयान की बीजेपी ने निंदा की है. बीजेपी ने कहा कि बिलावल भुट्टो ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है वो बेहद निंदनीय है. साथ ही ये राजनीति की सच्ची भावना को नहीं दर्शाती है और सार्वजनिक जीवन में शालीनता की सीमा को भी पार करती है. बीजेपी ने आगे कहा, "क्या बिलावल भुट्टो के पास हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में टिप्पणी करने का कद भी है, जो एक सच्चे राजनेता और एक उच्च सम्मानित वैश्विक नेता हैं. बिलावल भुट्टो के इस अपमानजनक बयान ने वैश्विक मंच पर पाकिस्तान की छवि को और कम कर दिया है.
भगवान राम को लेकर कही ये बड़ी बात
वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने नाम न लेते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने भगवान राम को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भगवान राम किसी पार्टी के नहीं हैं. सीएम बघेल ने कहा ''राम किसी पार्टी के नहीं हैं. हमारे राम वोट दिलाने वाले राम नहीं हैं. हमारे राम कण-कण में हैं.
इसे भी पढ़ें: