Chhattisgarh Politics: 'बीजेपी के कई नेता संपर्क में…', चुनाव से पहले कांग्रेस नेता नारायण चंदेल का बड़ा दावा
Chhattisgarh News: नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया है कि उनके संपर्क में कांग्रेस के कई नेता हैं जो चुनाव के नजदीक आते ही बीजेपी में होंगे. इसपर सीएम बघेल ने कहा कि अपने नेताओं के संपर्क में रहें.
![Chhattisgarh Politics: 'बीजेपी के कई नेता संपर्क में…', चुनाव से पहले कांग्रेस नेता नारायण चंदेल का बड़ा दावा Chhattisgarh Politics BJP leaders in contact Congress Narayan Chandel claim before elections bhupesh baghel ANN Chhattisgarh Politics: 'बीजेपी के कई नेता संपर्क में…', चुनाव से पहले कांग्रेस नेता नारायण चंदेल का बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/07/45fa3b0077ecff2a4e3a1ad1195163c91683444339962741_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raipur News : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही दल बदल की कहानी शुरू हो गई है. एक सप्ताह पूर्व बीजेपी के बड़े आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वॉइन कर लिया है. इसके बाद अब नेताओं के बीच सियासत तेज हो गई है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ का चुनाव नवंबर 2023 में होना प्रस्तावित है. ऐसे में नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बड़ा दावा किया है कि कई कांग्रेसी नेता उनके संपर्क में है. इसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि नारायण चंदेल पहले अपनी पार्टी के नेताओं के संपर्क में रहें.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने दावा किया है कि पूरे देश में कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में आ रहे है और छत्तीसगढ़ में एक, दो नहीं बल्कि कई कांग्रेस के नेता उनके संपर्क में हैं और बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने दावा किया है की उनके पास कई कांग्रेसी नेताओं के प्रस्ताव पेंडिंग हैं और चुनाव की तारीख नजदीक आते ही उनका बीजेपी में प्रवेश होगा.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को कर्नाटक के लिए रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नारायण चंदेल पहले अपने नेताओं के संपर्क में रह लें. बस्तर में बैठक होती है तो नेताप्रतिपक्ष गायब रहते है. जितने पुराने नेता हैं रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, नारायण चंदेल ने सबको धक्का दे दिया है. आपको बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान में शामिल होंगे और रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
एक सप्ताह पहले ही बीजेपी को मिला था बड़ा झटका
गौरतलब है कि 1 मई को आदिवासियों के बड़े नेता नंद कुमार साय जो की 3 बार लोकसभा सांसद, 2 बार राज्यसभा सांसद और 3 बार विधायक रह चुके हैं बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुए थे. इसे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है. क्योंकि नंदकुमार साय सरगुजा संभाग में बड़े नेता माने जाते है. 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सरगुजा संभाग के सभी 14 विधानसभा सीट में हार मिली थी. अब इस चुनाव में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर अपनी जीत दर्ज कराती हैं.
ये भी पढ़ें - Chhattisgarh: सीएम साहब एयरपोर्ट पहुंचे.. तो पीडब्ल्यूडी के ईई साहब ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद, पुलिस वालों से भिड़े कांग्रेसी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)