Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, चलाएगी डोर टू डोर अभियान
Chhattisgarh News: राज्यसभा के पूर्व सांसद रामविचार नेताम ने बस्तर पहुंचकर विधानसभावार बीजेपी के पदाधिकारियों और बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ 1 साल ही बचे हैं. ऐसे में पिछले चुनाव में बस्तर के 12 के 12 सीटों में हार का सामना करने वाली बीजेपी अभी से चुनावी तैयारी में जुट गई है, बस्तर संभाग में एक के बाद एक बीजेपी के बड़े नेता धुआंधार दौरा कर रहे हैं. बीजेपी नेता यहां बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ले रहे हैं, साथ ही उनके अंदर चुनावी बिगुल फूंक रहे हैं. राज्यसभा के पूर्व सांसद और बस्तर लोकसभा के प्रभारी रामविचार नेताम भी बस्तर पहुंचकर विधानसभावार बीजेपी के पदाधिकारी और बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं और अभी से चुनाव की तैयारी में जुटने को कह रहे हैं.
दरअसल देश में 144 लोकसभा क्षेत्र को लोकसभा प्रवास योजना के लिए चिन्हित किया गया है. जिसमें छत्तीसगढ़ का बस्तर और कोरबा संसदीय क्षेत्र शामिल है, ऐसे में लगातार बीजेपी के बड़े नेता अपने पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी तरह से अपनी ताकत झोंक रहे हैं.
बीजेपी चलाएगी डोर टू डोर अभियान
बस्तर लोकसभा प्रभारी और पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि चुनाव के लिए बस एक साल बचा है. ऐसे में बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही चुनाव के लिए बूथ स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है, भूपेश सरकार के अब तक के 4 साल के कार्यकाल से जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है. ऐसे में बूथ लेवल के कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रेस सरकार की विफलताओं को गिनाने के साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं.
विधानसभा के साथ लोकसभा चुनाव की भी बस्तर में तैयारी शुरू
बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस सरकार से नाराज आदिवासियों के हितों की लड़ाई के लिए लगातार बीजेपी उनका साथ दे रही है. रामविचार नेताम ने कहा विधानसभा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव की भी बस्तर में तैयारी शुरू हो चुकी है और अब आने वाले 8 से 10 महीनो तक बस्तर के पूरे 12 विधानसभा सीटों में प्रदेश के बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ ही बीजेपी के पदाधिकारी भी अपने अपने बूथ को मजबूत करने में जुटेंगे. इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बस्तर में डोर टू डोर अभियान एक बार फिर से चलाया जाएगा.