Chhattisgarh BJP News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 2023 विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी में बदलाव का सिलसिला जारी है. अब प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी (D Purandeshwari) को हटाया गया. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर (Om Mathur) को बनाया गया. इससे पहले बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) और नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक (Dharamlal Kaushik) को हटाया था. बीजेपी ने शनिवार को एक नियुक्ति पत्र जारी किया. इसमें छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी की छुट्टी कर दी गई और छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता ओम माथुर को जिम्मेदारी सौंपी गई. वहीं सह प्रभारी नितिन नबिन पर पार्टी ने भरोसा जताया है. 


क्यों बदले गये डी पुरंदेश्वरी?


डी पुरंदेश्वरी ने छत्तीसगढ़ में सक्रियता तो दिखाई है लेकिन हाल ही में दिए उनके कुछ बयानों ने पार्टी को नुकसान पहुंचाया. साथ ही सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का कारण बना दिया था. बस्तर में बीजेपी के चिंतन शिवर में डी पुरंदेश्वरी ने कहा था कि उनकी थूक से कांग्रेस पार्टी बह जाएगी. इस बयान पर जमकर हंगामा हुआ था. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर एक बड़ा विवादित बयान दिया था.


डी पुरंदेश्वरी ने कहा था कि भूपेश बघेल अगर सच बोलेंगे तो उनका सिर के हजार टुकड़े हो जाएंगे. वहीं पार्टी के अंदर की बात करें तो दबी जुबान में बीजेपी के लोग कह रहे थे कि डी पुरंदेश्वरी रमन सिंह के अलावा दूसरे गुट को बढ़ावा दे रही थी. इससे छत्तीसगढ़ बीजेपी दो फाड़ हो गई थी. इसके अलावा एक और बड़ी बात ये भी कही जा रही थी कि जब से डी पुरंदेश्वरी प्रदेश प्रभारी बने थे तब से कांग्रेस के खिलाफ कोई बड़ा मुद्दा बनाने में सफल नहीं हो पाए. शायद यही वजह है कि डी पुरंदेश्वरी की छुट्टी छत्तीसगढ़ से हो गई.


ओम माथुर कौन का परिचय


राजस्थान के दिग्गज नेता ओम माथुर को छत्तीसगढ़ का प्रभार सौंपा गया. ओम माथुर अमित शाह की टीम में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे. इसके बाद ओम माथुर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रभारी बनाया गया था. इसके अलावा मध्य प्रदेश, झारखंड जैसे कई राज्यों में ओम माथुर को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है. जहां उन्होंने बेहतर परफॉर्मेंस किया है. माथुर को संगठन में निचले तबके तक पकड़ बनाने में माहिर माना जाता है.


एक महीने के भीतर बदल गया पूरा संगठन


छत्तीसगढ़ बीजेपी में पिछले एक महीने में संगठन में कई बड़े बदलाव हुए हैं. इन सभी बदलाव को 2023 विधानसभा चुनाव को देखते हुए अहम माना जा रहा है. क्योंकि सबसे पहले बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक नारायण चंदेल को बीजेपी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी है. इसके बाद लगातार बीजेपी में सक्रियता बढ़ती जा रही है. शुक्रवार 9 सितंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर में एक बड़े कार्यकर्ता सम्मेलन में मिशन 2023 को लेकर हुंकार भरे.


Income Tax Raid: अंबिकापुर और जगदलपुर के खनिज विभाग अधिकारी के घर IT का छापा, जब्त किए कई दस्तावेज


Bastar News: रसोइया कर्मचारी संघ की हड़ताल, बस्तर में बच्चों को नहीं मिल रहा मिड-डे मील