Raipur Latest News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नई प्रभारी कुमारी शैलजा रायपुर पहुंच गई हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम, राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित कई मंत्री, विधायक व संगठन पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. छत्तीसगढ़ पहुंचने के बाद कुमारी शैलजा ने पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया. उन्होंने कहा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का असर पूरे देश में दिख रहा है.
छत्तीसगढ़ में 4 साल हमारी सरकार ने बेहतरीन काम किए हैं. यहां के लोगों को अपनी पहचान दी गई है. पिछले सरकार के भ्रष्टाचार को खत्म किया गया है. इधर कुमारी शैलजा के स्वागत में भाजपा ने तीखे सवाल दागे हैं.
बीजेपी रायपुर संभाग प्रभारी व विधायक सौरभ सिंह ने कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा के आगमन पर उनका स्वागत करते हुए सवाल किया है कि वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के संरक्षण में चल रहे भ्रष्टाचार और तानाशाही के विरुद्ध अपने दायित्व का निर्वहन करेंगी या फिर पूर्व कांग्रेस प्रभारी के पदचिन्हों पर चलेंगी?
इसके बाद विधायक सौरभ सिंह ने एक के बाद एक कांग्रेसी सरकार पर कई राजनैतिक हमले किए. और सवाल दागे. उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. दिल्ली से पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए पैसा भेजा, लेकिन वह पैसा मुख्यमंत्री के नजदीकी और उनके अधीन विभाग के अधिकारियों के घर से निकल रहा है. छत्तीसगढ़ का खजाना लूटने पर और आकंठ भ्रष्टाचार करने पर क्या अपने नेताओं पर कोई कार्यवाही करेंगे?
भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर साधा निशाना
उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी पर भी बयान देते हुए कहा कि राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों व स्वयं मुख्यमंत्री की उपसचिव पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. ईडी उनकी संपत्ति अटैच कर रही है. कई दिनों की ईडी हिरासत के बाद वे 15 दिनों से न्यायिक हिरासत में हैं. मुख्यमंत्री उनके पक्ष में बयानबाजी करते हैं. इससे स्पष्ट है कि वह आरोपी उपसचिव सौम्या चौरसिया को संरक्षण देकर जांच को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं. कुमारी शैलजा बताएं कि वे भ्रष्टाचार की पक्षधर हैं या छत्तीसगढ़ की जनता की पक्षधर?
सौरभ सिंह ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता व मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पंचायत विभाग से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस के ही एक और वरिष्ठ मंत्री जयसिंह अग्रवाल लगातार अपने सरकार के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे हैं. कांग्रेसी सरकार के अंदरूनी मतभेदों से छत्तीसगढ़ की जनता का भारी नुकसान हो रहा है. शैलजा का इस पर क्या कहना है? उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए वादे भूपेश बघेल सरकार से पूरे कराने की जिम्मेदारी अब उनकी है.
जनता उनसे जवाब चाहती है कि जन घोषणापत्र के वादे पूरे क्यों नहीं किए गए. शराबबंदी लागू क्यों नहीं हुई, बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं मिला, अनियमित कर्मचारियों को नियमित क्यों नहीं किया गया, रोजगार क्यों नहीं दिया गया, विधवाओं को अनुकंपा नियुक्ति क्यों नहीं मिली, स्व सहायता समूह की बहनों का रोजगार क्यों छीना गया, वृद्धा पेंशन कहां है, केंद्र से भेजा जा रहा 5000 करोड़ का गरीबों का चावल कहां है, कोरोना किट खरीदी में गोलमाल किसके हुक्म पर हुआ? उन्होंने कहा कि अब कुमारी शैलजा अपने मुख्यमंत्री से पूछें और जनता को जवाब दें. अन्यथा जनता अब कांग्रेस को करारा जवाब देने तैयार है.
कुमारी शैलजा के दौरे को लेकर कांग्रेस ने दी ये जानकारी
इधर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के दौरे को लेकर कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नई प्रभारी के आने पर कार्यकर्ता उत्साहित हैं. कांग्रेस ने 2023 में 75 प्लस का लक्ष्य रखा है. मुझे पूरा विश्वास है कि नई प्रभारी के नेतृत्व में हम इस लक्ष्य को हासिल करेंगे. वहीं कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि नई प्रभारी जमीनी स्तर की नेता है.
उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी काम किया है. उन्हें सत्ता और संगठन दोनों का अनुभव है. उनके इस अनुभव का लाभ छत्तीसगढ़ कांग्रेस को एक नई ऊंचाइयां देगा. इसके अलावा पीसीसी प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि कुमारी शैलजा पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुकी हैं. उनके पास राजनीति का लंबा अनुभव है. उनके आने से महिला कार्यकर्ताओं में भी एक नई ऊर्जा आएगी. उनके नेतृत्व में कांग्रेस 80 सीट ला सकती है.
इसे भी पढ़ें: