छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. दो महीने पहले डी पुरंदेश्वरी को हटाकर ओम माथुर को प्रदेश प्रभारी बनाया गया था. इसके बाद पहली बार ओम माथुर छत्तीसगढ़ के 4 दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान ओम माथुर लगातार दो दिन तक छत्तीसगढ़ बीजेपी की मैराथन बैठक लेंगे. इसमें मिशन 2023 को लेकर मीटिंग करेंगे.
ओम माथुर का छत्तीसगढ़ दौरा
दरअसल ओम माथुर के छत्तीसगढ़ दौरे से छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं में हलचल तेज हो गई है. रायपुर एयरपोर्ट में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता उनके स्वागत में खड़े रहेंगे और ढोल नगाड़े से उनके स्वागत की तैयारी है. उनके पहले दौरे को लेकर परिचय प्रोग्राम कहा जा रहा है लेकिन मिशन 2023 के लिए पार्टी के भीतर बड़ी बैठक होगी. किन किन मामलों में कांग्रेस सरकार को घेरा जा सकता है. उन सभी मामलों में बीजेपी का क्या रुख रहेगा इसपर चर्चा होगी.
ये है ओम माथुर का दौरा कार्यक्रम
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार आज दोपहर 1:40 बजे रायपुर पहुंचेंगे. कल से उनका बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा. 22 नवंबर को सुबह साढ़े 10 बजे से रात 8 बजे तक मैराथन बैठक लेंगे. इसमें कोर कमेटी,प्रदेश पदाधिकारी,प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष,जिला प्रभारी,जिला अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी की बैठक लेंगे. फिर सांसद और विधायकों की बैठक होगी. 23 नवंबर को फिर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सभी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और सभी प्रकोष्ठ के संयोजक की बैठक लेंगे. 24 नवंबर को पार्टी के नेताओं से व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे और इसी दिन रात में एक शादी समारोह में शामिल होंगे.
उपचुनाव में पराजय का टीका नहीं लगवाएंगे माथुर
ओम माथुर के छत्तीसगढ़ दौरे पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है. 5 दिसंबर को भानुप्रतापपुर में होने वाले उपचुनाव में ओम माथुर का कोई कार्यक्रम नहीं बनाया गया है. इसपर छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ओम माथुर के कार्यक्रम में भानुप्रतापपुर उपचुनाव के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. वहां जाने की भी बात नहीं है. न ही चुनाव के बारे में कोई चर्चा का उल्लेख नहीं है. इसका मतलब है कि उनके प्रभारी पहले को भी मालूम है कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बुरी तरह हार रही है. ओम माथुर अपना श्रीगणेश में ही पराजय का टीका नहीं लगवाना चाहते हैं.
बैठक में हो सकता बड़ा निर्णय
गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की छत्तीसगढ़ में नजर है. लागातार केंद्रीय स्तर के नेता मंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे है. संगठन महामंत्री अजय जामवाल पहले ही विधानसभा वार बैठक कर चुके है. जामवाल ने 10 विधानसभा सीटों में शक्ति केंद्र लेवल तक के कार्यकर्ताओं की बैठक ली है. अब ओम माथुर बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश देंगे. खासकर आदिवासी आरक्षण कटौती, शराबबंदी और महिलाओं पर बढ़ते अपराध के मामले में बीजेपी नई रणनीति के साथ मैदान में उतर सकती है.
इसे भी पढ़ें: