BJP National Executive Meeting: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने छत्तीसगढ़ समेत सभी राज्यों से आए नेताओं के लिए लक्ष्य निर्धारित किया. उन्होंने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी ली.
संकल्प यात्रा के बजाए निकाली जाए 'स्नेह यात्रा'
बीजेपी के आला नेताओं ने मंत्र दिया कि विधानसभा चुनाव की तैयारी लोकसभा चुनाव में जीत को देखते हुए की जाए. छत्तीसगढ़ के नेताओं से दोनों चुनाव की सियासी रणनीति पर भी बात की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यसमिति की बैठक में सभी नेताओं से संकल्प यात्रा के बजाए 'स्नेह यात्रा' निकालने को कहा. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने कहा कि हम रैलियां निकालते हैं, संघर्ष यात्रा निकालते हैं लेकिन हम अब सत्ता में हैं. लोगों को हमसे स्नेह की उम्मीद ज्यादा है तो क्यों ना हम स्नेह यात्रा निकालें और स्नेह मिलन कार्यक्रम किया जाए.
पीएम मोदी ने कहा कि हम ज्यादातर समय विपक्ष में रहे हैं. संघर्ष करना हमारी प्रवृत्ति है और हम संघर्ष यात्रा निकालते रहे हैं. लोगों ने हम पर विश्वास किया और हम लोगों के विश्वास पर खरा उतर रहे हैं. इसलिए लोगों से हमसे ज्यादा उम्मीद है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार खत्म किया है. बीजेपी नेताओं को हमेशा इस बात को ध्यान में रहना चाहिए कि लोगों के बीच क्या लेकर जाना है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेताओं को सात अहम बातें बताईं.
Koriya News: सीएम बघेल ने बैकुंठपुर विधानसभा को दी कई सैगातें, आदिवासी किसान के घर किया भोजन
छत्तीसगढ़ के दिग्गज बीजेपी नेता भी हुए शामिल
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमेशा सात बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए, जैसे सेवा, संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मक, संवेदना और संवाद. सात बातों पर बीजेपी के हर कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ना चाहिए. छत्तीसगढ़ से दिग्गज बीजेपी नेता रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, अरुण शाह, लता उसेंडी और पवन शाह हैदराबाद की बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल हुए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि सभी नेता छत्तीसगढ़ वापस आने के बाद कार्यकारिणी की बातों को साझा करेंगे.