छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक आते ही बैठकों का दौर शुरू हो गया है. शुक्रवार (28 अक्टूबर) को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने एक बड़ी बैठक ली. इस बैठक में की एक तस्वीर ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें पीएल पुनिया (PL Punia) के अगल-बगल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (TS Singh Deo) बैठे नजर आ रहे हैं. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर मंथन किया गया है.


एक साथ नजर आए भूपेश और टी एस सिंहदेव


दरअसल, 2018 के चुनाव से पहले भी तत्कालीन पीसीसी चीफ भूपेश बघेल और टी एस सिंहदेव की जोड़ी ने जमकर पसीना बहाया था. अब फिर प्रदेश चुनाव के मुहाने पर खड़ा है तो दोनों नेता चुनावी राजनीति में जुट गए हैं. बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस भवन में पीएल पुनिया की अध्यक्षता में कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स की बैठक हुई. इसमें आगमी चुनाव और सोनिया गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहते हुए सेवा पर कृतज्ञता प्रस्ताव पारित किया गया.


2023 विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा


बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उदयपुर संकल्प शिविर के अनुसार पॉलिटिकल अफेयर्स के गठन और बैठक कर निर्णय लेने का फैसला हुआ था. इसके बाद आज महत्वपूर्ण बैठक हुई है. उन्होंने आगे बताया कि एक बेहतर समन्वय के साथ आगे काम किया जाएगा. आज काफी विषयों पर चर्चा हुई है और 2023 के चुनाव किस तरह लड़ा जाए, किन बातों पर विशेष ध्यान दिया जाए उसके ऊपर भी चर्चा हुई. 


खरगे के नेतृत्व में चुनौतियों का सामना करना है- सीएम बघेल


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पॉलिटिकल अफेयर्स की बैठक को लेकर कहा कि सोनिया गांधी सबसे लंबे समय तक कांग्रेस की अध्यक्ष रही हैं. उनके सेवा के लिए कृतज्ञता प्रस्ताव पारित हुआ है. दूसरा मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में आने वाली चुनौतियों का भरपूर सामना करने का प्रस्ताव पारित हुआ है. इसके अलावा चुनाव की रणनीति किस प्रकार से होगी, चुनाव में हम सबको मिलकर जाना है, इन बिंदुओं पर चर्चा हुई है. इसके लिए पीएल पुनिया ने आवश्यक निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि इसका क्रियान्वयन हम सबको करना है.