One Nation, One Election पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा दावा, कहा- ये सिर्फ शिगुफा, क्या लोकसभा चुनाव भी...?
Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन पर अब चुप हो गए हैं. मुंबई में राहुल गांधी ने सरकार से सवाल पूछा था.
Chhattisgarh Politics: वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. सीएम भूपेश बघेल ने वन नेशन, वन इलेक्शन की प्रक्रिया को शिगुफा को बताया है.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन पर अब चुप हो गए हैं. मुंबई में राहुल गांधी ने सरकार से सवाल पूछा था. उसके तुरंत बाद इन्होंने एक देश एक चुनाव का एलान कर दिया. क्या ये सिर्फ शिगूफा है? क्या विशेष सत्र में इसपर चर्चा होगी? क्या ये इस लोकसभा चुनाव पर आ रहा है ?
झूठ बोलते हैं पीएम नरेंद्र मोदी- सीएम भूपेश बघेल
पत्रकारों से बात करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि , "पीएम मोदी यहां आए और झूठ परोसा. उन्होंने रायपुर में झूठ बोला कि वे चावल खरीदते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार खरीदती है... उन्होंने (पीएम मोदी) जिस कॉरिडोर का उद्घाटन किया, उसमें कितने यात्री सवार होंगे. वह अडानी के लिए यह सब करने आए हैं..."
सीएम ने कहा कि गोबर गौठान के बारे में पीएम ने बात की. कई मंचों पर पीएम हमारी तारीफ कर चुके हैं. ये अब ये आरोप लगा रहे हैं कि 1300 करोड़ रुपये का घोटाला है लेकिन हमने अभी तक 265 करोड़ का ही गोबर खऱीदा है. पीएम केवल झूठ बोलने और अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं. पीएम सरीखे पद पर आसीन होकर झूठ बोलकर जाएं और अफवाह फैलाएं तो यह आश्चर्य की बात है.