Bhupesh Baghel On Arvind Kejriwal: देश में इंडियन करेंसी को लेकर जमकर चर्चा हो रही है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नोटों पर श्री गणेश और लक्ष्मी की तस्वीर लगाने की प्रधानमंत्री से अपील की है. इसपर देशभर में बहस छिड़ गई है. लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अरविंद केजरीवाल की अपील पर बयान देने को राजनीति करने का आरोप लगाया है और उनके बारे में बोलना समय की बर्बादी मान रहे हैं. दरअसल राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- आम आदमी पार्टी बीजेपी की 'B टीम'
इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मीडिया से बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि वो(अरविंद केजरीवाल) केवल राजनीति करने के लिए ऐसा करते हैं. वो(आम आदमी पार्टी) बीजेपी की 'B टीम' है, उसके बारे में कुछ बोलने का मतलब समय की बर्बादी है.
भगवान कृष्ण एक क्रांतिकारी विचारक थे
इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोवर्धन पूजा को लेकर कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में एक दूसरे के घर में दीपक पहुंचाने की परंपरा है. यह परंपरा लक्ष्मी पूजा से शुरू होती है, गौरा-गौरी पूजन, गोवर्धन पूजा तक इस परंपरा का निर्वहन होता है. दीपावली, भगवान राम के अयोध्या आगमन के उत्सव का त्योहार है. इस त्यौहार के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा मनाई जाती है, भगवान कृष्ण जो स्वयं एक क्रांतिकारी विचारक थे उन्होंने न केवल अपने विचारों से बल्कि कार्यों से भी पूरी दुनिया को संदेश दिया है. भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत की पूजा को प्राथमिकता दी. हमारी छत्तीसगढ़ सरकार भी गौ माता की सेवा करने का काम कर रही है.
जानें क्या कहा सीएम अरविंद केजरीवाल ने
गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी और गणेश जी की फोटो लगाने की मांग की है. उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था की बेहतर स्थिति और देश को विकसित बनाने के लिए देवी देवताओं के आशीर्वाद की जरूरत है. सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा है कि नोट के एक तरफ गांधी जी की फोटो रहने दी जाए और दूसरी तरफ लक्ष्मी - गणेश की फोटो हो.
इसे भी पढ़ें: