Chhattisgarh Politics: सीएम बघेल का राष्ट्रीय एजेंसियों पर गंभीर आरोप, कहा- मनचाहे बयान के लिये किया जा रहा बाध्य
Raipur News: छत्तीसगढ़ में 11 अक्टूबर से ईडी की रेड जारी है. कोयला ट्रांसपोर्ट परमिट में गड़बड़ी के आरोप में सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई और 3 कारोबारियों को ईडी ने गिरफ्तार किया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने केंद्रीय जांच एजेंसियों (National Investigation Agencies) द्वारा की जा रही छापेमारी पर गंभीर आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि ईडी लोगों को जबरन घर से उठा रही है. उनको मुर्गा बनाना, मार-पीट कर दवाब डालकर मन चाहा बयान दिलवाने को बाध्य कर रही है. लोगों को धमकियां दी जा रही हैं कि उनको आजीवन जेल में सड़ना पड़ेगा. इसके अलावा बिना खाना-पानी के देर रात तक रोक कर रखा जा रहा है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी पर लगाए गंभीर आरोप
रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक के बाद एक लागातार 6 ट्वीट किए और ईडी की जांच पर सवाल उठाया. इसके अलावा उन्होंने ईडी के अधिकारियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया. उन्होंने इसकी शिकायत भारत सरकार से करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में ये भी कहा कि अगर ऐसी शिकायतें आगे भी मिलेंगी तो राज्य पुलिस भी कार्यवाही करेगी.
मुख्यमंत्री बघेल ने दागे एक के बाद एक कई ट्वीट
केंद्रीय एजेंसियां देश के नागरिकों की ताकत होती हैं, यदि इन ताकतों से नागरिक डरने लगें तो निश्चित ही यह नकारात्मक शक्ति देश को कमजोर करती है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022
ED और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियां भ्रष्टाचार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें, हम इसका स्वागत करते हैं। 1/N
लेकिन जिस प्रकार से ED और इनकम टैक्स के अधिकारियों द्वारा लोगों से पूछताछ के दौरान गैर कानूनी कृत्य सामने आ रहे हैं, वो बिल्कुल भी स्वीकार करने योग्य नहीं हैं। 2/N
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022
लोगों को वहीं समन देकर जबरन घर से उठाना, उनको मुर्गा बनाना, मार-पीट कर दवाब डालकर मन चाह बयान दिलवाने को बाध्य करना, आजीवन जेल में सड़ने की धमकी देना, बिना खाना-पानी के देर रात तक रोक कर रखना जैसे गंभीर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। 3/N
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022
स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना CRPF को साथ लेकर छापा मारी कर रहे हैं। अधिकारियों से शिकायत प्राप्त हुई है कि कुछ लोगों को रॉड से पीट रहे हैं, किसी का पैर टूटा है तो किसी को सुनाई देना बंद हो गया है। 4/N
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022
आईएएस की पत्नी ने मुख्यमंत्री से की शिकायत
गौरतलब है कि 11 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ में ईडी की रेड जारी है. कोयला ट्रांसपोर्ट परमिट में गड़बड़ी और अवैध लेवी जैसे आरोप में सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई और 3 कारोबारी को ईडी ने गिरफ्तार किया है. तब समीर विश्नोई की पत्नी प्रीति विश्नोई ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ईडी के खिलाफ लिखित शिकायत की थी. पिछले महीने प्रीति ने आरोप लगाया था कि ईडी जब समीर विश्नोई के घर रेड के लिए पहुंची तो ईडी द्वारा जबरन बयान देने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा था.
समीर विश्नोई को करियर बर्बाद करने की धमकी दी गयी. उन्होंने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने उनसे कहा कि दस्तावेजों पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे तो झूठे मामले में परिवार वालों को फंसा देंगे जिसके बाद जबरन हस्ताक्षर करवाए गए. वहीं जांच एजेंसियों ने भूपेश बघेल के ट्वीट्स पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
यह भी पढ़ें:
Mahasamund Crime: फिल्म 'पुष्पा' की तर्ज पर तस्करी, कार की सीट से 62 किलो चांदी की ईंटें जब्त