Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में खराब सड़कों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है. सड़क खराब होने पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इसके जवाब में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. रमन सिंह ने ये तक कह दिया है कि राहुल गांधी अपने पदयात्रा में छत्तीसगढ़ इसलिए नहीं आ रहे हैं क्योंकि यहां सड़कें उनके चलने लायक तक नहीं है.
सड़क को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने
दरअसल पिछले कुछ दिनों से बीजेपी छत्तीसगढ़ की सड़कों को लेकर कांग्रेस सरकार घेरने में जुटी हुई है. रायपुर में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है हमारी सरकार में सड़के बनी लेकिन कांग्रेस के सरकार में सड़क के मरम्मत के लिए एक पैसा भी नहीं दिया गया और नोडल अधिकारियों को डांटने से कुछ नहीं होगा.
सरकार की हालत ये है कि अब की गांव - गांव में एक ही नारा गूंज रहा है लबरा के डबरा ,मुख्यमंत्री भूपेश का भेंट मुलाकात नहीं डांट मुलाकात है. उसमें भी हेलीकॉप्टर से जा रहे हैं. मुख्यमंत्री से मेरा आग्रह है कि हेलीकॉप्टर छोड़कर सड़क मार्ग से जाए. जहां हर सड़क में लोग आंदोलन कर रहे है. तो उनको सड़क के बारे में जानकारी मिलेगी.
भूपेश बघेल की प्राथमिकता में सिर्फ पाटन विधानसभा
डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर अपने विधानसभा क्षेत्र में बस्तर से ज्यादा खर्च करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आंकड़ा देते हुए कहा है कि पाटन विधानसभा क्षेत्र की स्थिति की तुलना 12 विधानसभा वाले बस्तर से की जाए तो यहां 2019 से 2022 तक बजट कार्य, मेंटेनेंस कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1300 करोड़ रुपए खर्च हुए, इसी तरह सरगुजा के 14 विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1730 करोड़ रुपए खर्च हुए.
लेकिन अकेले पाटन विधानसभा में चार साल में 1750 करोड़ रुपए खर्च किए गए , ऐसा लगता है मुख्यमंत्री को एक विधानसभा ही पूरा देश- प्रदेश है. भूपेश बघेल की प्राथमिकता में सिर्फ पाटन दिखता है और पाटन के सिवाय कहीं की सड़के उसको दिखती नहीं है.
रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल से पूछा ये सवाल
आगे रमन सिंह ने अपनी सरकार में बनाई गई सड़कों की जानकारी देते हुए कहा कि 2018 में जब हमारी सरकार थी, तब पीएम ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 3250 किलोमीटर निर्माण हमने किया था और 1 हजार 555 सड़कें बनाई थी. हमने मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ 6 हजार 211 गौरव पथ का निर्माण किया है. 2- लेन सड़क की लंबाई 1 हजार 2051 किलोमीटर से 5 गुना बढ़ाया और 6 हजार 271 किलोमीटर किया है. अब भूपेश बघेल को जवाब देना चाहिए इन्होंने 4 साल में कितनी सड़के छत्तीसगढ़ में बनाई है.
इसके जवाब में कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने रमन सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. शुक्ला ने रमन सिंह के आंकड़ों को झूठा बताया है. 2016 -17 में सड़के बनाई गई है वो आज कंडम हो गई है, तो इस बात का सबूत है कि रमन सिंह ने सड़क बनाने में भ्रष्टाचार किया था. उनके भ्रष्टाचार के कारण ही जिन सड़कों को आयु 12 से 15 साल होनी चाहिए वो सड़के आज फटेहाल स्थिति में है. 3 से 5 साल में वो सड़के बरबाद हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें: