छत्तीसगढ़ में अगले दो महीने कांग्रेस के लिए बहुत अहम है. 26 जनवरी से भारत जोड़ो पदयात्रा की तर्ज पर हाथ जोड़ो यात्रा शुरू होने वाली है. इसके बाद फरवरी में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में होने वाला है. इन दोनों बड़े आयोजन के लिए कांग्रेस पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए 19 दिसंबर को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. इसके लिए 23 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय में बैठक बुलाई गई है. 


19 दिसंबर को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक


दरअसल छत्तीसगढ़ कांग्रेस को पार्टी ने दो बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. इसलिए इसकी तैयारी अभी शुरू हो गई है. 19 दिसंबर को पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारणी और जिला अध्यक्षों की बैठक होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश के सह प्रभारी डॉ चंदन यादव और सप्तगिरी उल्का भी शामिल होंगे. बैठक में फरवरी में प्रस्तावित अधिवेशन और हाथ जोड़ो यात्रा की तैयारी सहित कुछ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. बैठक में अगले दो महीने की रणनीति को लेकर चर्चा होगी इसके बाद जो शेड्यूल तैयार किया जाएगा उसे लेकर दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा. इसके बाद प्रदेश के कांग्रेस पदाधिकारियों को आयोजन के संबंध में निर्देश दिए जाएंगे.


छत्तीसगढ़ में 26 जनवरी से शुरू होगा हाथ जोड़ो आभियान


सबसे पहले तो कांग्रेस के हाथ जोड़ो यात्रा को लेकर चर्चा की जाएगी. क्योंकि इसे राज्य के 90 विधानसभा में आयोजित को जाएगी. कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता घर घर तक दस्तक देंगे और राहुल गांधी के उद्देश्यों की जानकारी देंगे. लेकिन इस अभियान की रूप रेखा अबतक निर्धारित नहीं हुई है. इसलिए माना जा रहा है कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में इसके संबंध में जरूरी फैसले हो सकते है. कैसे कांग्रेस हाथ जोड़ो अभियान को लेकर घर घर तक पहुंच सकती है. 


फरवरी में कांग्रेस का 85 वां राष्ट्रीय अधिवेशन


दूसरा सबसे बड़ा विषय फरवरी महीने में होने वाली  कांग्रेस का 85 वां राष्ट्रीय अधिवेशन है. क्योंकि आजादी के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन किया जाएगा. इसमें कितने लोग आएंगे कहां पर आयोजन होगा. किस तरह से राष्ट्रीय नेताओं की छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्वागत करेगी? इन सभी विषयों पर 19 दिसंबर की बैठक में चर्चा होगी. इसके बाद कांग्रेस पार्टी प्रस्ताव तैयार कर 23 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित शीर्ष नेतृत्व की बैठक में अपना प्रस्ताव रख सकती है. आपको बता दें कि दिल्ली में सभी प्रदेश प्रभारियों,प्रदेश अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं को बैठक बुलाई गई है.


90 विधानसभा में निकाली जाएगी हाथ जोड़ो यात्रा


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने हाथ जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोडो पदयात्रा ने 3 महीने से ज्यादा का समय पूरा कर लिया है. भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्य को जनता तक पहुंचाने कांग्रेस पार्टी हाथ जोड़ो यात्रा देश भर में निकालेगी. छत्तीसगढ़ में भी हाथ जोड़ो यात्रा हर विधानसभा तक जायेगी जिसके माध्यम से सामाजिक सौहादर्य देश की एकता अखंडता का संदेश दिया जायेगा. इस हाथ जोड़ो यात्रा के माध्यम से कांग्रेस घर-घर जायेंगे. 


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: एलुमिना रिफाइनरी प्लांट का विरोध, छत्तीसगढ़ के खाद्यमंत्री अमरजीत को ग्रामीणों ने घेरा