Chhattisgarh Election 2023: पीएम मोदी की सभा खत्म, सियासत शुरु, बीजेपी ने सभा को बताया ऐतिहासिक, कांग्रेस ने बयान पर ली चुटकी
Chhattisgarh Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे के बाद सियासत जोरों पर है. बीजेपी जहां पीएम के दौरे को ऐतिहासिक बता रही है. तो वहीं कांग्रेस ने पीएम की सभा को फेल बताया है.
Chhattisgarh Election 2023 News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद बीजेपी और कांग्रेस के सियासी बवाल छिड़ गया है. एक तरफ जहां बस्तर बंद के बीच भाजपा प्रधानमंत्री की सभा को ऐतिहासिक सभा बता रही है और लाखों की भीड़ इस सभा में जुटने का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस इस सभा को पूरी तरह से फेल बताया है. कांग्रेसियों का कहना है कि बस्तर की जनता ने इस सभा का बहिष्कार किया है और प्लांट के निजीकरण के विरोध के चलते बस्तर की जनता पीएम के सभा में नहीं जुट पाई है, इधर पीएम मोदी ने भी बस्तर बंद पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस सभा में आकर बस्तर की जनता ने कांग्रेस के बंद को तमाचा मारा है.
बीजेपी का दावा सभा में जुटी ऐतिहासिक भीड़
छत्तीसगढ़ में चुनावी पारा चढ़ा हुआ है, प्रधानमंत्री के लगातार दौरे से भाजपा के नेता कांग्रेस में इसे हार का डर बता रहे हैं, और बस्तर में प्रधानमंत्री के सभा के दिन बस्तर बंद का समर्थन करना कांग्रेसियों की बौखलाहट बता रहे हैं.बीजेपी प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेसियों ने जो प्रधानमंत्री के सभा को प्रभावित करने की चाल चली थी उसमें कांग्रेसी नाकामयाब साबित हुए, जिस तरह से जगदलपुर में हुए प्रधानमंत्री के सभा में अपार बस्तर की जनता का समर्थन देखने का मिला इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस के 5 साल के सरकार से बस्तर की जनता त्रस्त हो चुकी है. शहर के साथ-साथ ग्रामीण अंचल से भी बड़ी संख्या में लोग इस सभा में शामिल होकर कांग्रेस के इस बंद के समर्थन को तमाचा मारा है.. केदार कश्यप ने कहा कि आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जरूर प्रधानमंत्री के इस सभा में ऐतिहासिक भीड़ जुटने के बाद भाजपा को जनता का समर्थन मिलेगा, प्रधानमंत्री के सभा में बस्तर की जनता ने जो अपना समर्थन दिया है ऐसे में जरूर चुनाव में भी जनता का समर्थन देखने को मिलेगा और इस बार जरूर भाजपा की सरकार बनेगी....
कांग्रेस बोली जनता ने पीएम की सभा का किया बहिष्कार
बस्तर के सांसद और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में बस्तर की जनता का जो बस्तर बंद को लेकर समर्थन मिला है. उसे देखकर कहा जा सकता है कि, बस्तर की जनता मोदी सरकार के निजीकरण के फैसले से कितनी नाराज है, सुबह से ही व्यापारियों ने अपने-अपनी संस्थाने स्वस्फूर्त बंद रखी और अपना विरोध जताया. दीपक बैज ने कहा कि भाजपा के नेता प्रधानमंत्री के सभा में हजारों लोगो के भीड़ जुटने का दावा तो कर रही है लेकिन असल में बस्तर की जनता ने सभा का बहिष्कार किया है, दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में बड़े-बड़े दावे तो किये लेकिन निजीकरण के फैसले को वापस लेने पर कोई बयान नहीं दिया.