Chhattisgarh Congress: देश में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी भारत जोड़ो पदयात्रा पर निकले है. इधर छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी मिशन 2023 फतह करने के लिए प्रदेशभर में पदयात्रा करने जा रही है. गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के दिन से विधानसभावार बूथ स्तर पर पदयात्रा शुरू कर दी जाएगी, जो अगले साल के फरवरी महीने तक चलेगी. इस 5 महीने की पदयात्रा में कांग्रेस 307 ब्लाकों की यात्रा करेगी.
5 महीने में 307 ब्लॉकों की पदयात्रा करेगी कांग्रेस
कांग्रेस कार्यकारिणी ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी तैयारी शुरू कर दी. शुक्रवार 30 सितंबर को कांग्रेस कार्यकारिणी ने रायपुर के प्रदेश कांग्रेस भवन में एक अहम बैठक ली. इस बैठक में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रभारी डॉ चंदन यादव की मौजूदगी में 2023 विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रियता बढ़ाने और पदयात्रा करने के निर्देश दिए गए. कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में ये कहा गया कि हर मंडल को ईकाई बनाकर यात्रा बूथों तक की जाएगी. सभी जिला ब्लॉक, मंडल यात्रा की कार्ययोजना बना कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जमा करेंगे. सभी जिलों में कार्यकारिणी की बैठक कर यात्रा का मार्ग निर्धारित किया जाएगा और उसे पीसीसी में जमा करना होगा.
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की चेतवानी
बैठक के निर्णयों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से हम बूथों में जायेंगे और अपने बूथ कमेटियों की समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी मंडल और ब्लाक कमेटियों के माध्यम से हम पदयात्रा कार्यक्रम आगे बढ़ायेंगे. इस यात्रा में सरकार की योजनाओं की सफलता को भी लोगों के पास ले जाएंगे. यात्रा के दौरान संगठन का काम भी करना है. बूथ, सेक्टर, जोन कमेटी गठन भौतिक सत्यापन कर प्रदेश कार्यालय में जमा करना है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं को चेताया है कि चुनाव को मात्र 1 साल बचे हैं, संगठन को गंभीरता से लेना है.
राहुल गांधी के यात्रा तक चलेगी छत्तीसगढ़ में पदयात्रा
भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी टीएस सिंहदेव ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा के साथ ही हमें प्रदेश के सभी बूथों तक पदयात्रा आयोजित करना है. 24 हजार से अधिक पोलिंग बूथों तक यात्रा की जाएगी. हर मतदान केंद्र अध्यक्ष और ब्लाक अध्यक्ष को पदयात्रा की जवाबदारी सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि एआईसीसी के कार्यक्रमों के अनुसार हमें यात्रा कार्यक्रम चलाना है. यह यात्रा राहुल गांधी के यात्रा तक चलेगी.
Bilaspur News: बिलासपुर पुलिस रात में चला रही विशेष अभियान, जांच में बरामद किया 20 लाख कैश और पिस्टल