Chhattisgarh Politics: अपने बयान को लेकर फिर सुर्खियों में छाए बीजेपी के पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर, जानें क्या कह डाला?
Chhattisgarh News: अपने बयानों से चर्चा में बने रहने वाले छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने एक बार कुछ ऐसी ही बयानबाजी की है जिसकी चर्चा शुरू हो गई है.
![Chhattisgarh Politics: अपने बयान को लेकर फिर सुर्खियों में छाए बीजेपी के पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर, जानें क्या कह डाला? Chhattisgarh Politics Former BJP Minister and MLA Ajay Chandrakar syas Ramvichar Netam will become CMinister after 11 months ANN Chhattisgarh Politics: अपने बयान को लेकर फिर सुर्खियों में छाए बीजेपी के पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर, जानें क्या कह डाला?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/2a74a3905a905162ae6b45c3a14a83e31671189346204340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Latest News: अक्सर अपने बयानों से चर्चा में बने रहने वाले छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जोकि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. अजय चंद्राकर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि 11 महीने बाद बीजेपी के रामविचार नेताम मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. यह बयान उन्होंने भिलाई के रिसाली भ्रष्टाचारी कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ कार्यक्रम के दौरान लोगों को आम सभा में संबोधित करते हुए कहीं. दरअसल बीजेपी ने दुर्ग जिले के रिसाली में भ्रष्टाचारी कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाव कार्यक्रम आयोजित किया था.
'11 महीने बाद रामविचार नेताम मुख्यमंत्री बनने वाले हैं'
इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राम विचार नेता, विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्रकार और मंत्री रमशीला साहू जैसे नेता पहुंचे थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजय चंद्राकर ने खुले मंच से कहा कि एक महिला एडीएम अधिकारी मेडिकल कॉलेज का मूल्यांकन कर रही हैं.
पूर्व मंत्री अजय चंद्रकार ने कहा कि अगर वो यह बता दें कि कितने की एक टेस्ला एमआरआई मशीन है तो 11 महीने बाद सूबे के कद्दावर आदिवासी नेता रामविचार नेताम मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने यह बात भले ही चुटकी लेते हुए कही, लेकिन जब मंच से उतरने के बाद उनसे पूछा गया कि क्या अगले चुनाव में बीजेपी का सीएम चेहरा रामविचार नेताम होंगे तो उन्होंने कहा कि मैने यह बात बोली ही नहीं है.
अजय चंद्राकर ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पर साधा निशाना
इतना ही नहीं अजय चंद्राकर ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यहां के विधायक ट्रिपल आईटी को अंग्रेजी में लिखकर मुझे बता दें तो मैं मान जाऊंगा. आपको बता दें कि जिस जगह पर सभा हो रही थी वह गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का विधानसभा क्षेत्र है. अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा 500 बिस्तर वाला अस्पताल दुर्ग जिला अस्पताल है. उन्होंने कहा कि अगर जिला अस्पताल पर सरकार खर्च करती तो भव्य मेडिकल कॉलेज बनता.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)