One Nation, One Election पर ताम्रध्वज साहू बोले- डरी हुई है BJP, फायदा नहीं उठा पाएंगे...
One Nation, One Election पर छत्तीसगढ़ में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दावा किया की भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है इसलिए ऐसी चर्चा कर रही है. वह केंद्र और छत्तीसगढ़, कहीं नहीं लौट रहे हैं.
Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ सरकार के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक देश, एक चुनाव पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता ने दावा है कि भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है, इसलिए ऐसा कदम उठा रही है. साहू ने कहा कि बीजेपी पूरे देश में डरी हुई है. उनकी सरकार न तो केंद्र में आने वाली है और न ही छत्तीसगढ़ में. इसलिए वह एक देश, एक चुनाव के बारे में बात कर रहे हैं. साहू ने दावा किया कि इससे बीजेपी को लग रहा है कि वह लाभ उठा लेंगे लेकिन उन्हें इसका कोई फायदा नहीं मिलेगा.
साहू का यह बयान एक साथ चुनाव कराने की संभावना पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में सरकार की ओर से एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने के बाद आया है.
सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद को लोकसभा और राज्य विधानसभाओं तथा स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ कराने की संभावनाओं पर गौर करने और इस सिलसिले में सिफारिशों के लिए बनाई गई उच्च स्तरीय समिति का अध्यक्ष बनाया है.
सरकार ने जारी की अधिसूचना
अधिसूचना में कहा गया है कि समिति की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे और इसमें गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद और वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एन के सिंह सदस्य होंगे.
कांग्रेस ने रविवार को कहा कि ‘एक देश, एक चुनाव’ पर उच्चस्तरीय समिति का वक्त अत्यधिक संदिग्ध है और इसकी संदर्भ शर्तों ने पहले ही इसकी सिफारिशें निर्धारित कर दी हैं.