Nand Kumar Sai In Congress: 1 मई मजदूर दिवस मनाया जाता है सोमवार को ये दिन प्रदेश में कांग्रेस के लिए काफी खास दिन बन गया है, एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में नेताओं से लेकर अधिकारियों ने बोरे बासी खाकर तिहार मनाया तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा के अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद ने भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है, राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने नंद कुमार साय ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया, इसको लेकर छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के कांग्रेसी नेताओं के साथ बस्तर के सांसद और सभी 11 सीटों के आदिवासी कांग्रेसी विधायक भी काफी खुश नजर आए.


कांग्रेस को चुनाव में मिलेगा लाभ 
मजदूर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए दीपक बैज ने कहा कि नंदकुमार साय छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के लिए बहुत बड़ा चेहरा है, और भारतीय जनता पार्टी में भी बड़े नेता थे, लेकिन पिछले कुछ सालों से वे उपेक्षा (तिरस्कार) के शिकार हो रहे थे, जिसके चलते उन्होंने बीजेपी छोड़ाकर कांग्रेस का दामन थामा है. सांसद ने कहा कि नंदकुमार साय के कांग्रेस में प्रवेश करने से पार्टी और मजबूत होगी.


Chhattisgarh Job News: चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरियों पर बड़ा फैसला, सीएम भूपेश बघेल ने की हाई लेवल मीटिंग


उन्होंने ये भी कहा की नंद कुमार साय के पार्टी में शामिल होने से निश्चित रूप से आदिवासी समाज और कांग्रेस में अच्छा मैसेज जाएगा, और आने वाले चुनाव में भी इसका लाभ कांग्रेस को मिलेगा.


आदिवासियों का होगा उत्थान 
सांसद दीपक बैज ने ये भी कहा कि भाजपा हमेशा से ही आदिवासी नेताओं की उपेक्षा करते आ रही है, और भाजपा पार्टी में आदिवासियों की कोई कद्र नहीं है, यही वजह है कि नंद कुमार साय भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया है. सांसद दीपक बैज ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि आज मजदूर दिवस के दिन नंद कुमार साय कांग्रेस में शामिल होकर भाजपा के लोगों को बोरे बासी खिला दिया है.