Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में विधायक डॉ विनय जायसवाल के समर्थकों ने जगह-जगह दीवारों और पुल पर विधायक जिंदाबाद समेत अन्य नारे लिखवाए थे, इसे लेकर बीजेपी  नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई थी और प्रशासन, एनएच व रेलवे अधिकारियों से शिकायत थी. जिसके बाद अब विधायक की तारीफ में जगह-जगह पर लिखे वॉल पेंटिंग को मिटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है.


दरअसल, 15 दिन पहले मनेंद्रगढ़ शहर के दीवारों और पुल में विधायक डॉ विनय जायसवाल जिंदाबाद के वॉल पेंटिंग किए गए थे. इसको लेकर जमकर बवाल भी हुआ था. जिसके बाद मंगलवार को रेलवे कॉलोनियों की दीवारों और बुधवार को एनएच के पुल पर लिखे गए नारों को मिटाया गया. पूर्व में कोरिया और अब मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले के मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के समर्थकों ने कांग्रेस सरकार और विधायक के पक्ष में रेलवे की दीवारों, एनएच के पुल पुलियों सहित अन्य जगहों में नारे लिखवाए थे.


इधर सार्वजनिक संपत्तियों पर एक खास पार्टी द्वारा कराई गई वॉल पेंटिग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 15 दिन पहले आपत्ति दर्ज कराई थी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मामले की शिकायत एसडीएम, रेलवे प्रबंधन और एनएच के अधिकारियों से की थी. इस पर कार्रवाई करते हुए रेलवे द्वारा मनेंद्रगढ़ स्थित रेलवे कॉलोनियों की दीवारों पर लिखवाए गए नारों को मंगलवार को पेंट कर मिटा दिया गया. वहीं बुधवार को एनएच विभाग द्वारा हसिया नदी पर बने पुल सहित अन्य जगहों के वॉल पर लिखे गए नारों को मिटवाने का काम कराया गया.


बता दें कि 15 दिन पहले मनेंद्रगढ़ में जगह जगह वॉल पेंटिंग को लेकर बीजेपी इयों ने आपत्ति जताई. तब इस मामले में एसडीएम ने एक्शन लेना चाहा, तो कांग्रेस ने इसका विरोध किया. उनका कहना था कि प्रशासन का इससे क्या लेना देना. इसी बात को लेकर बीजेपी  व कांग्रेस कार्यकर्ता हसिया नदी पुल के पास आमने सामने हो गए थे. करीब 3 घंटे तक दोनों तरफ से विरोध प्रदर्शन हुआ था.


इसे भी पढ़ें:


Ambikapur News: अम्बिकापुर में मासूम को मिली नई जिंदगी, डॉक्टरों ने किया ट्यूमर का सफल ऑपरेशन