झारखंड में 15 साल की नाबालिग बेटी के साथ गैंग रेप के मामले छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है. इसका सीधा असर भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में दिखने लगा है. बीजेपी की तरफ से घोषित प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को कांग्रेस बलात्कारी बता रही है. झारखंड के केस में अभ्युक्त बनाए जाने का आरोप लगाया है. लेकिन इस मामले में अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी घिर गए हैं. राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने मोहन मरकाम के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कांकेर पुलिस को नोटिस भेज दिया है.
बाल संरक्षण आयोग ने कांकेर पुलिस को भेजा नोटिस
दरअसल 21 नवंबर को पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी प्रत्याशी को बलात्कारी बताया और झारखंड की बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया. बीजेपी ने मोहन मरकाम पर पीड़िता का नाम उजागर करने की शिकायत राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग से कर दी. इसके बाद 25 नवंबर को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने कांकेर पुलिस को कार्यवाही करने के लिए नोटिस भेज दिया है और 3 दिन के भीतर कार्रवाई की जानकारी मांगी है.
बीजेपी ने की मोहन मरकाम की गिरफ्तारी की मांग
अब इस मामले में कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने आ गए हैं. बीजेपी पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की गिरफ्तारी की मांग कर रही है. बीजेपी के विधि विभाग के प्रमुख नरेश गुप्ता ने कहा है कि कांकेर के जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और अब बाल संरक्षण आयोग के नोटिस के बाद भी अब तक कार्यवाही नहीं हुई है. उन्होंने पूछा है कि कांग्रेस के नेता क्या कानून से बड़े हो गए हैं. कांग्रेस सरकार यह बताएं कि मोहन मरकाम पर करवाई कब होगी?
बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस ने दी सफाई
उधर कांग्रेस ने बीजेपी के आरोप और राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के नोटिस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. नोटिस बेहद ही दुर्भाग्यजनक बताया है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय बाल आयोग को पॉक्सो एक्ट के आरोपी ब्रह्मानंद नेताम पर संज्ञान लेना चाहिए. जिसे बीजेपी ने उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रेस वार्ता में पीड़िता का नाम नहीं लिया है बल्कि प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से पीड़िता की पहचान छुपाने की गुजारिश भी किए हैं.
कांकेर पहुंची है झारखंड पुलिस
गौरतलब है कि भानुप्रतापुर विधानसभा उपचुनाव में ये मामला गरमाया हुआ है. बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम से पूछताछ करने के लिए झारखंड से पुलिस कांकेर पहुंच है. झारखंड पुलिस ने कांकेर पुलिस से सहयता मांगी है. झारखंड पुलिस की एंट्री से सियासत और तेज हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस इसी मसले में बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे है. एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे है. इसका असर इस चुनाव पर भी पड़ रहा है. फिलहाल आज झारखंड पुलिस ने नेताम को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है.
इसे भी पढ़ें: