Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी मिशन 2023 की फाइनल तैयारियों में जुट गई है. बुधवार 19 अक्टूबर को प्रदेश स्तर पर एक बड़ी बैठक हुई है, जिसमें पार्टी मतदान केंद्रों तक पहुंचने की रणनीति बना रही है. आने वाले दिनों में बीजेपी के नेता हर मतदान केंद्रों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे. इसके लिए बैठक में पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए.
बीजेपी ने चुनाव को लेकर बनाई रणनीति
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए करीब सालभर का समय बचा है. इसके लिए बीजेपी पहले संगठन को रिचार्ज करने के बाद अब ग्राउंड पर उतरने की रणनीति बना रही है. इसके लिए बुधवार को रायपुर में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में बड़ी बैठक हुई है. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल मौजूद थे. इसके अलावा इस बैठक में बीजेपी जिला प्रभारी सहप्रभारी, विधानसभा प्रभारी और संभाग प्रभारी भी इसमें शामिल हुए थे.
प्रदेश बोले संगठन के काम में आएगी तेजी
बैठक के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने चुनावी तैयारी को लेकर कहा कि आगामी कार्य योजना चुनाव की दृष्टि से तैयारियों के विषयों में विस्तार से चर्चा हुई. किस तरह से आगे हम मतदान केंद्रों तक तैयारी करें? किस प्रकार से आगे की रणनीति हो? इन सारे सवालों पर बातचीत करके कार्ययोजना बनाई गई. उन्होंने कहा कि आज की कार्य योजना के बाद निचले स्तर तक संगठन के काम में तेजी आएगी.
11 नवंबर की बिलासपुर में हुंकार रैली
इसके अलावा बैठक में बीजेपी ने महिलाओं पर बढ़ते अपराध और शराबबंदी के मुद्दे पर बड़ा प्रदर्शन करने निर्णय लिया. अगले महीने बिलासपुर में महतारी हुंकार रैली निकाली जाएगी.
इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि बिलासपुर में 11 नवंबर को एक बड़ा कार्यक्रम हमने तय किया है. इसमें महिलाओं के ऊपर बढ़ते अपराध और शराबबंदी का वादा करके राज्य सरकार ने शराबबंदी नहीं किया. ऐसे विषयों को लेकर बिलासपुर में 11 नवंबर को बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.