Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में भगवान राम-कृष्ण के अधिकार पर सियासत तेज, कांग्रेस ने अरुण साव को भेजा लीगल नोटिस
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में राम और कृष्ण के नाम पर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने बीते दिनों कहा था कि भगवान राम और कृष्ण कांग्रेस के नहीं हो सकते.
Politics on God: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में राम और कृष्ण के नाम पर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने बीते दिनों कहा था कि भगवान राम और कृष्ण कांग्रेस के नहीं हो सकते. इसके जवाब में कांग्रेस लीगल सेल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Sao) को नोटिस भेज दिया. कांग्रेस ने 15 दिन के भीतर जवाब में दस्तावेज मांगा जिसमें राम और कृष्ण केवल बीजेपी के हैं. वहीं कांग्रेस ने ये चेतावनी भी दी कि अगर जवाब नहीं मिला तो कानूनी लड़ाई लड़ेगी.
कांग्रेस विधि विभाग ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस
शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला और कांग्रेस विधि विभाग के सदस्यों के साथ प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर आपत्ति जताते हुए नोटिस भेजा. सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी भगवान श्रीराम को काल्पनिक नहीं बताया था. उसके किसी नेता ने अयोध्या में मस्जिद बनाने का कोई वादा नहीं किया था. कांग्रेस ने कभी भी राम सेतु को भी काल्पनिक नहीं बताया था. अरुण साव ने जो आरोप लगाये हैं उसकी प्रामाणिकता क्या है? इसके लिए हमने 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है.
अरुण साव से कांग्रेस ने मांगे जवाब
कांग्रेसी नेता अधिवक्ता विजय कुमार राठौर ने अरूण साव को नोटिस अपने अधिवक्ता डॉ. देवा देवांगन के माध्यम से भेजा. साथ ही तीन बिंदुओं में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से जवाब मांगा.
1. कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में कब और किस तारीख और सन् को हलफनामा दिया है जिसमें भगवान श्रीराम को काल्पनिक बताया गया हो? कृपया दस्तावेजों सहित उत्तर दीजिएगा?
2. कांग्रेस पार्टी ने श्रीराम सेतु को तोड़ने का खाका तैयार कब, किस तारीख और सन् को किया था? कृपया दस्तावेजों सहित उत्तर दीजिएगा?
3. कांग्रेस पार्टी ने श्रीराम जन्मभूमि पर मस्जिद बनाने का वादा कब, किस तारीख और सन् को किया था? कृपया दस्तावेजों सहित उत्तर दीजिएगा?
बीजेपी भी कानूनी लड़ाई के तैयार
बीजेपी की तरफ से नरेश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की नोटिस के लिए कानूनी लड़ाई के लिए बीजेपी तैयार है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की अवधारणा को केवल तुष्टिकरण बताया और कहा कि इस देश के बहुसंख्यकों को नजरंदाज कर तुष्टिकरण कर रहे हैं. कांग्रेस देश की सभ्यता और संस्कृति के प्रति दुर्भावना रखती है. हमारे इतिहास को वो भूल जाना चाहते है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच के बारे में बीजेपी ने जो कहा है वो पूरी तरह से सत्य है.
यहां से शुरू हुई भगवान के अधिकार पर राजनीति
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन से कांग्रेस सरकार ने श्री कृष्ण कुंज की शुरुआत की. बीजेपी ने इस योजना का विरोध किया था. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि भगवान पर बीजेपी का एकाधिकार नहीं है. इसके बाद अरुण साव का बयान सामने आया था.
Durg News: दुर्ग में शुरू होगा 'मोर शहर, मोर जिम्मेदारी' अभियान, निकायों को साफ-सुंदर बनाना लक्ष्य
Bastar News: बस्तर में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, 6 जिलों के सैकड़ों घर पानी में डूबे