एक्सप्लोरर
Chhattisgarh Politics: किसके करीबी हैं सूर्यकांत तिवारी? आयकर के छापे के बाद से कांग्रेस-बीजेपी में जुबानी जंग तेज
Chhattisgarh News: कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने बीजेपी के 4 दिग्गज नेताओं के साथ सूर्यकांत तिवारी की तस्वीर शेयर की है. वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है.
![Chhattisgarh Politics: किसके करीबी हैं सूर्यकांत तिवारी? आयकर के छापे के बाद से कांग्रेस-बीजेपी में जुबानी जंग तेज Chhattisgarh Politics over Suryakant Tiwari pic with BJP and Congress Leader Income Tax raid in Chhattisgarh ann Chhattisgarh Politics: किसके करीबी हैं सूर्यकांत तिवारी? आयकर के छापे के बाद से कांग्रेस-बीजेपी में जुबानी जंग तेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/08/2015c49a5460f857cfd2fa91aa992e1c1657269511_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह के साथ सूर्यकांत तिवारी (फाइल फोटो)
Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आयकर विभाग (Income Tax) की दबिश से राजनीति गरमा गई है और इस बीच सूर्यकांत तिवारी (Suryakant Tiwari) का नाम सुर्खियों में आ गया है. अब बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के नेता सूर्यकांत तिवारी के रिश्ते अपने-अपने विरोधी पार्टी के साथ ढूंढने में लग गए हैं. सोशल मीडिया पर बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ सूर्यकांत तिवारी की तस्वीर पोस्ट की जा रही है.
दरअसल आयकर विभाग के दबिश पर 5 जुलाई को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Raman Singh) ने प्रेस कांफ्रेंस की थी, जिसके बाद से जमकर राजनीति हो रही है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉ. रमन सिंह ने आयकर विभाग के दबिश में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनपर राज्य सरकार का संरक्षण का आरोप लगाया है. साथ ही सूर्यकांत तिवारी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का करीबी बताया है. इस दौरान पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस से सूर्यकांत तिवारी के रिश्ते को स्पष्ट करने की मांग कर दी, जिसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने ट्वीट कर सूर्यकांत तिवारी और बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर कर दी. इसके बाद सूर्यकांत तिवारी के नाम से छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई है.
डॉ. रमन सिंह के साथ भी है सूर्यकांत तिवारी की तस्वीर
कांग्रेसी प्रवक्ता आरपी सिंह ने गुरुवार को बीजेपी के जिन चार दिग्गज नेताओं के साथ सूर्यकांत तिवारी की तस्वीर जारी की, उनमें तत्कालिक मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत और अजय चंद्राकर शामिल हैं. इन तस्वीरों को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, "ये मुलाकात एक बहाना है, प्यार का सिलसिला पुराना है. इन तस्वीरों के बारे में भाजपा को क्या कहना है?"
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों में दोगुनी हुई कोरोना की रफ्तार, दो संक्रमितों की मौत
आरपी सिंह ने बीजेपी को दी चेतावनी
इसके बाद आरपी सिंह यहीं नहीं रुके. उन्होंने शुक्रवार को फिर कुछ नई तस्वीर जारी की है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह और छत्तीसगढ़ बीजेपी के तत्कालिक प्रभारी सौदान सिंह, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और मध्य प्रदेश के दिग्गज बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के साथ भी सूर्यकांत तिवारी की तस्वीर है.
साथ ही उन्होंने बीजेपी को चेतावनी दी है कि गुरुवार को कुछ तस्वीरों के सामने आने के बाद भाजपाइयों के मुंह में दही जम गई थी, लेकिन कुछ इसके बाद भी बाज नहीं आए, इसलिए इन तस्वीरों को देख लीजिए. अगर मन भर गया हो तो ठीक है नहीं तो आगे भी तस्वीरों के सामने आने का सिलसिला जारी रहेगा.
बीजेपी ने सीएम से पूछा ये सवाल
इधर, पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भी सूर्यकांत तिवारी जब अस्पताल में भर्ती थे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उन्हे देखने गए थे, उस समय की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है. राजेश मूणत ने एक बयाना जारी करते हुए कहा कि आरोप-प्रत्यारोप लगाने के बजाय कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यह स्पष्ट करें कि आईटी रेड में करोड़ों के अनैतिक लेन-देन में संलिप्त सूर्यकांत तिवारी से उनका क्या संबंध है? ये रिश्ता क्या कहलाता है?
आयकर विभाग 30 जून को मारा था छापा
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने 30 जून को कोयला परिवहन और इससे संबंधित व्यवसाय वाले समूह पर दबिश दी थी. इसमें आयकर विभाग ने 9.5 करोड़ रुपये की नकदी और 4.5 करोड़ की मूल्य के आभूषण जब्त किया था. इसके अलावा करोड़ों के टैक्स की चोरी का भी पता लगाया गया है. इसमें एक वरिष्ठ अधिकारी और सूर्यकांत तिवारी का नाम सामने आया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion