Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में दल बदलने का सिलसिला हुआ शुरू, सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन
Chhattisgarh News: 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की राजनीति में दल-बदल का खेल शुरू हो गया. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए.
Chhattisgarh Congress News: छत्तीसगढ़ में 2023 के विधानसभा चुनाव में अभी करीब एक साल का वक्त है लेकिन चुनाव के पहले ही अब पार्टियों के कार्यकर्ताओं और नेताओं का पाला बदलने का दौर शुरू हो चुका है. इसी बीच बीजेपी ने दावा किया है कि दुर्ग जिले के दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया.
सैकड़ों कांग्रेसियों ने थामा बीजेपी का दामन
दरअसल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विधानसभा क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण के कई कार्यकर्ता फिलहाल सरकार संगठन और अपने विधायक से नाराज चल रहे हैं. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विधानसभा क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण के रिसाली क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता महिलाओं और पुरुषों ने बीजेपी में एंट्री ली. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के निवास पहुंचे. सांसद विजय बघेल ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बीजेपी का गमछा पहनाकर बीजेपी में प्रवेश दिलाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि बीजेपी की रीति-नीति और दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के कार्यों से प्रभावित होकर बीजेपी में प्रवेश किया. रिसाली नगर निगम अंतर्गत वार्ड 13 और 14 की सैकड़ों महिलाओं ने भी बीजेपी का दामन थामा.
बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर लगाया आरोप
सांसद विजय बघेल ने इस मौके पर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री से यहां की जनता त्रस्त हो गई है. आए दिन भ्रष्टाचार, बलात्कार, शराबखोरी, पुलिस के माध्यम से लोगों को परेशान करना, सट्टा, जुआ के केस बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो माफिया बड़ी-बड़ी मेट्रो सिटी में हुआ करते हैं वो माफिया अब छत्तीसगढ़ में दिख रहे हैं, उनका यहां राज चल रहा है. कोयला चोरी इन सब से पूरे छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि ''जनता ही नहीं अब कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इससे त्रस्त हो गए हैं, जो कांग्रेसी दलाल प्रवृत्ति के हैं वो बढ़िया हैं, लेकिन जिनके मन में पार्टी के प्रति भावना थी, जिनके मन में छत्तीसगढ़ और अपने क्षेत्र के प्रति भावना थी, वो टूट चुकी है.'' उन्होंने कहा कि यह सब उसका प्रतिफल दिख रहा है कि वो लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
कांग्रेस के बड़े नेताओं से नाराज
कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में जाने वाले राजेश कुमार डहरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में उन्हें कभी मान सम्मान नहीं मिला. उन्होंने पार्टी के बड़े नेता और कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू से अपनी बात रखी थी, लेकिन जब उन्होंने ध्यान नहीं दिया तो पार्टी से नाराज अन्य लोगों को शामिल किया और सभी एक साथ बीजेपी प्रवेश कर रहे हैं.