एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh: चीतों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने PM मोदी को घेरा, लोगों ने ट्विटर पर लगा दी क्लास
Ambikapur News: टीएस सिंह देव ने ट्वीट लिखा, "नोटबंदी की कतारों में लोग मरे, लॉकडाउन में सड़कों पर मजदूर मरे, कोरोना में लाखों परिवार उजड़ गए, हर 4 में से 1 आत्महत्या करनेवाला दिहाड़ी मजदूर हैं."
Ambikapur News: नामीबियाई चीते (Cheetah) भारत में आ गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आजादी के कुछ सालों बाद विलुप्त हो चुके चीतों को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) के कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में छोड़ भी दिया है. इसके बाद देश भर में पीएम मोदी की तारीफ और आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया है. ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर चीते वाले मामले को लेकर अपनी-अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के स्वास्थ्य मंत्री और देश में आखिरी तीन शेर मारने वाले सरगुजा रियासत के तात्कालिक महाराज के वंशज टीएस सिंह देव (T. S. Singh Deo) ने एक ट्वीट कर पीएम मोदी के इस कदम पर कटाक्ष किया है. वहीं उनके ट्वीट पर लोग जो प्रतिक्रिया दे रहें हैं, उससे मामला उलटा होता नजर आ रहा है.
सबसे पहले बात करते हैं कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के ट्वीट किया. टीएस सिंह देव ने ट्वीट लिखा, "नोटबंदी की कतारों में लोग मरे, लॉकडाउन में सड़कों पर मजदूर मरे, कोरोना में लाखों परिवार उजड़ गए, हर 4 में से 1 आत्महत्या करनेवाला दिहाड़ी मजदूर हैं, देश में ज्यादातर आत्महत्या आर्थिक संकट के कारण हुए. यह सब नकार कर प्रधानमंत्री ने इस दौर को चीतों का अमृतकाल घोषित कर दिया." पीएम मोदी पर टीएस सिंह देव की ओर से किया गया ये ट्वीट उनको उल्टा पड़ गया. लोग उनके इस ट्वीट पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. करीब 40 घंटे पहले किए गए इस ट्वीट पर ज्यादातर लोग टीएस सिंह देव को आईना दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बड़ा झटका, सांसद संतोष पांडेय के भाई ने थामा कांग्रेस का दामन
ट्विटर यूजर्स ने कुछ इस तरह किया टीएस सिंह देव को ट्रोल
ट्विटर यूजर प्रशांत उमराव ने लिखा, "भारत में अंतिम बचे 3 चीतों का शिकार टीएस सिंह देव के पूर्वज छत्तीसगढ़ के कोरिया रियासत के महाराजा रामानुज सिंहदेव ने 1948 में किया था. यह जो तीन चीतों की शव के साथ उनकी फोटो है, इसमें एक नर, दो मादा थी. उसके बाद से चीता को भारत से विलुप्त घोषित कर दिया गया था." वहीं मनीष कांत सोनी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, "इतिहास में वर्णित अपने पूर्वजों की फोटो भी देख लेते एक बार, जिन्होंने चीतों को निर्ममता से काल के घाट पहुंचाया...राजा साहब, अगर इतनी ही चिंता है, आर्थिक संकट और बेरोजगारी की तो अपने वादे को पूरा करिए छत्तीसगढ़ में 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता वाला..."
इसके अलावा दुर्गेश कुमार साहू ने लिखा, "छत्तीसगढ़ के मंत्री राज्य सरकार से खुश नहीं तो जनता कहां से खुश होगी. घोषणा पत्र में लिखे ठेकादारी प्रथा बंद, आऊटसोर्सिंग बंद करने का वादा एक-एक शब्दों को पूरा करने के लिए टीएस सिंह देव किस शब्दों का मान छत्तीसगढ़ सरकार नहीं रख पा रही है सीएम भूपेश बघेल और पीएल पुनिया." सावन कुमार बारेठ ने कांग्रेस सरकार की आर से किए वादों की पेपर कटिंग के साथ लिखा, "छत्तीसगढ़ और राजस्थान में तो आपकी ही सरकार है सर...आखिर कब होगा यहां नियमितीकरण? कब करेंगे आप अपना वादा पूरा?"
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement