(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh Politics: लंबे समय बाद साथ दिखे सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव, तस्वीर वायरल
Chhattisgarh Latest News: लंबे समय बाद सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव की तस्वीर एक साथ सामने आई है. इस तस्वीर को लेकर छत्तीसगढ़ के सियासत में हलचल है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की सियासत में जब भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और मंत्री टीएस सिंह देव (T. S. Singh Deo) की तस्वीरें एक साथ सामने आती है तो छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो जाती है. लंबे अरसे बाद एक बार फिर दोनों की तस्वीर एक साथ सामने आई है. पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री और टीएस सिंह देव के बयानों में विरोधाभास देखने को मिल रहा था. लेकिन फिर से एक साथ की तस्वीर सामने आने से छत्तीसगढ़ की राजनीतिक गलियों में तरह-तरह बात हो रही है.
सोशल मीडिया पर जमकर हो रही वायरल
छत्तीसगढ़ में जब भी 'जय' और 'वीरू' की तस्वीर एक साथ सामने आती है छत्तीसगढ़ की राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ जाती है. आप सोच रहे होंगे कि 'जय' और 'वीरू' कौन हैं? वैसे तो राजनीतिक से जुड़े लोग 'जय' और 'वीरू' को जानते हैं. दरअसल 'जय' मतलब छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव और 'वीरू' मतलब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.
इन दिनों फिर एक बार इन दोनों की एक साथ की तस्वीरें राजनीतिक गलियों में और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. यह तस्वीर वायरल इसलिए भी हो रही है क्योंकि टीएस सिंह देव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच कई बार मतभेद देखने को मिले हैं. लंबे अरसे बाद फिर से एक साथ फोटो सामने आने पर छत्तीसगढ़ की राजनीतिक गलियों में सरगर्मियां तेज हो गई.
दरअसल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात दौरा चल रहा है और इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात करने कवर्धा के लिए जाने वाले थे. इससे पहले रायपुर से हेलीकॉप्टर से जाने से पहले एक तस्वीर सामने आई जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव हेलीकॉप्टर पर एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वैसे तो कवर्धा जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंह देव हैं इसलिए मुख्यमंत्री के साथ वे भी कवर्धा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए.
यह तो रही पहली तस्वीर इसके बाद दूसरी तस्वीर वायरल हुई है जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंह देव एक साथ जमीन में बैठकर मोहन साहू के घर भोजन कर रहे हैं. यह तस्वीर भी राजनीतिक गलियों में सुर्खियां बटोर रहा है. अब लंबे समय के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंह देव की तस्वीर एक साथ सामने आने पर छत्तीसगढ़ के राजनीति से जुड़े नेता सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
"छत्तीसगढ़ में भाजपाइयों का दर्द बढ़ा देने वाली तस्वीर देखिए"
कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी सिंह ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री टी एस सिंह देव का एक साथ जमीन में बैठकर खाना खाते हुए फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि "छत्तीसगढ़ में भाजपाइयों का दर्द बढ़ा देने वाली तस्वीर देखिए" इसके बाद लोगों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है.
बीजेपी ने कहा -टीएस सिंह देव जल्द ही छत्तीसगढ़ के हवा का रुख बदलेंगे
जैसे ही कांग्रेस ने फोटो सोशल मीडिया पर डालते बीजेपी के बारे में लिखा तो बीजेपी भी कहां चुप बैठने वाली थी. छत्तीसगढ़ बीजेपी के मीडिया प्रमुख अमित चिमनानी ने बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने टीएस सिंह देव को अनेक बार अपमानित किया है. स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए उन्हें बैठकों में भी नहीं बुलाया जाता था. फिर कांग्रेस प्रवक्ता से उनकी छुट्टी कर दी गई. हद तो तब हो गई जब कांग्रेस विधायक पर हत्या का आरोप लगाया गया.
इसके बाद वह चिट्ठी भी सबने देखी जिसमें टीएस सिंह देव ने अपनी लाचारी बताते हुए लिखा था कि मुझे निर्णय नहीं लेने दिया जा रहा है. मुझे फंड नहीं दिया जा रहा है. अनेक तरह की बातें लिखते हुए उन्होंने त्यागपत्र दे दिया. और उनकी त्याग पत्र को मुख्यमंत्री ने स्वीकार भी कर लिया. आज तक उस चिट्ठी में लिखे गए बिंदुओं पर ना तो कांग्रेस की तरफ से ना तो मुख्यमंत्री के तरफ से कोई जवाब नहीं आया.
अब दरार इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि वह खत्म नहीं हो सकती चाहे वह हेलीकॉप्टर में एक साथ फोटो खिंचवा ले. चाहे वह कुछ भी करें ले. टीएस सिंह देव के अंदर जो तूफान भरा हुआ है वह जल्द ही छत्तीसगढ़ में भी हवा के रुख को बदलेगा ही बदलेगा.
इसे भी पढ़ें:
Chhattisgarh: कल सैफई जाएंगे CM भूपेश बघेल, मुलायम सिंह यादव को देंगे श्रद्धांजलि