छत्तीसगढ़ के आबकारी और उद्योग मंत्री कवासी लखमा अपने एक और बयान के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं. अपने बयान में उन्होंने राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने के लिए माता वैष्णो देवी से मन्नत मांगने की बात कही है. दरअसल 29 जनवरी को आबकारी मंत्री कवासी लखमा राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं. 30 जनवरी को इस यात्रा के समापन में राहुल गांधी के साथ कवासी लखमा भी मौजूद रहेंगे.


लखमा ने कहा कि इस यात्रा में शामिल होने के बाद वे सीधे जम्मू मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाएंगे और वहां राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री बने इसके लिए मां वैष्णो देवी से मन्नत मांगेंगे. लखमा ने यह भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के समापन में शामिल होने के साथ राहुल गांधी का पैर छूकर आशीर्वाद भी लेंगे, क्योंकि राहुल गांधी देश के एक ऐसे नेता है जो पूरे भारत को जोड़ने का काम कर रहे हैं, ऐसे में ऐसा नेता के पैर छूकर आशीर्वाद लेंगे.




उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर आम सभा में उन्होंने जनता को कांग्रेस के पक्ष में वोट देकर लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को ही प्रधानमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील करेंगे. कवासी लखमा ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव के बाद जरूर राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.


भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी है 


दरअसल आबकारी मंत्री कवासी लखमा शनिवार को बस्तर पहुंचे हुए थे और यहां उन्होंने जिला कोर्ट में जन सुविधा केंद्र भवन का भूमि पूजन किया, और उसके बाद मीडिया के सवाल पर यह जवाब दिया, लखमा ने यह भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी की लोकप्रियता पूरे देश मे बढ़ी है और सभी कांग्रेस चाहती है कि अगले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री का चेहरा हो और चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बने और इसके लिए वह जम्मू-कश्मीर जाकर बकायदा वैष्णो देवी के दर्शन कर राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के लिए मन्नत भी मांगेंगे.


कवासी लखमा के अलावा छत्तीसगढ़ में भी इससे पहले वरिष्ठ कांग्रेसियों ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने पर अपना मत रखा है, वही अब कवासी लखमा भी कांग्रेस के हर आमसभा में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने को लेकर बयान दे रहे हैं.


इसे भी पढ़ें:


Bilaspur Crime: रेलवे ट्रैक के पास दर्द से कराहती मिली बुरी तरह झुलसी महिला, खुदकुशी की कोशिश या हत्या की साजिश?