Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में कौन होगा आम आदमी पार्टी का चेहरा? सांसद डॉ संदीप पाठक ने दिया जवाब
छत्तीसगढ़ में होने वाले अगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी किस्मत आजमायेगी. इस दौरान गुजरात विधानसभा चुनाव प्रभारी डॉ संदीप पाठक रायपुर पहुंचे. जानिये सवालों के जवाब में उन्होंने क्या कहा?
Aam Aadmi Party News: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव पर आम आदमी पार्टी की नजर है. गुजरात (Gujarat) के चुनाव के साथ छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी सक्रिय नजर आ रही है. राज्य में चर्चा भी चल रही है कि क्या केजरीवाल का जादू छत्तीसगढ़ में चल पाएगा या नहीं. इस बात पर गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रभारी डॉ संदीप पाठक से खास बातचीत की गई. उन्होंने कहा है कि आज आप नोट कर सकते हो कि गुजरात में कुछ अभूतपूर्व होने वाला है, जो इतिहास में लिखा जाएगा.
डॉ. संदीप पाठक से खास बातचीत
शनिवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रभारी डॉ संदीप पाठक रायपुर पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट में आम आदमी पार्टी के कार्यर्कताओं ने ढोल नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव में इतिहास जीत का दावा किया. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में चुनाव प्लान पर भी उन्होंने खुलकर बयाना दिया. उन्होंने पार्टी के चेहरे को लेकर भी जवाब दिया.
छत्तीसगढ़ में लग रहा है बदलबो छत्तीसगढ़ का नारा
पाठक से पूछा की गया कि बदलो छत्तीसगढ़ का नारा लग रहा है क्या कुछ हो पाएगा? इसके जवाब में डॉ संदीप पाठक ने कहा कि बिल्कुल हो पाएगा सब जनता करेगी, जनता इंतजार कर रही है. उन्होंने गुजरात में सब कहते थे कि गुजरात में कुछ नहीं होगा, आज गुजरात का माहौल बदल गया है.
हम कुछ करेंगे ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि AAP में हम कोई नहीं है. हम बड़े ओडनरी से आदमी है. उन्होंने कहा कि मुझे देखिए मुझे देख के लगता है कि क्या मैं नेता हूं ? कुछ नहीं हैं हम लोग. जनता इंतजार कर रही है और जनता बदलाव लाएगी.
संगठन भंग करने पर पाठक का जवाब
छत्तीसगढ़ में संगठन भाग करने पर पाठक ने कहा कि कार्यकर्ता को पता है कि संगठन भंग करना एक स्टेप है. यह एक प्रोसेस है, संगठन के पुनर्निर्माण के लिए सेटअप तैयार करना होता है. भंग करने का मतलब खत्म करना नहीं होता है इसको रिस्ट्रक्चर करेंगे. रिस्ट्रक्चर करना इसलिए जरूरी था क्योंकि चुनाव आ रहे हैं. पुराने संगठन से काम नहीं चलेगा. बहुत सारे नए लोग आ रहे है, सबको जगह देना पड़ेगी.
जनता देगी छत्तीसगढ़ में पार्टी का चेहरा
पार्टी में कोई बड़ा चेहरा नहीं होने पर पाठक ने कहा कि हमसे जनता जुड़ गई है. रहा सवाल चेहरा का तो कोई भी आम नागरिक चेहरा बन जाएगा. केजरीवाल भी जब आए थे तो कौन जानता था उनको ? संजीव हमारे 3 टाइम के एमएलए हैं कौन जानता था इनको ? चेहरा जनता देगी और छत्तीसगढ़ के लोग ही चेहरा बनेंगे.
आगे उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आमूलचूल बदलाव होना चाहिए. आधा अधूरा बदलाव का मतलब नहीं है. बदलाव का जनता के जीवन पर फर्क पड़ना चाहिए. थोड़ा सा बदलाव कर दिए उससे फर्क नहीं पड़ता. पूरा बदलाव होना चाहिए. दिल्ली में केजरीवाल का विजन है. वहीं अब सभी राज्यों में रिप्लिकेट करना है.
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस से सरकार से कैसे लड़ेगी AAP
डॉ संदीप पाठक ने आगे बताया कि इतने सालो में जनता ऊब चुकी है. इनके काम में सड़के, हॉस्पिटल और स्कूल देख लिजिए. आत्मानंद के सारे स्कूल में घूम के आए हैं, उसमें बहुत बड़ा गड़बड़ घोटाला हो रहा है. इनको चुनौती जनता देगी अभी बस इंतजार करिए. सबको ऐसा लगता है जब अहंकार हो जाता है. इनको लगता है की हमे कोई कुछ नहीं कर सकता, तब एक आम आदमी झाड़ू लेकर खड़ा होता है फिर साफ कर देता है.
अरविंद केजरीवाल के खास माने जाते हैं
डॉ संदीप पाठक छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रहने वाले हैं. उन्हें आम आदमी पार्टी का रानीतिकार माना जाता है. इसके अलावा संदीप पाठक अरविंद केजरीवाल के खास हैं. इनको पंजाब राज्यसभा सीट से केजरीवाल ने राज्यसभा भेजा है. इसके बाद संदीप पाठक को गुजरात विधानसभा चुनाव का इंचार्ज बनाया गया. चुनाव में इनकी अहम भूमिका है.
आम आदमी पार्टी ने पाठक को राज्यसभा भेज कर छत्तीसगढ़ में अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. पाठक लगातार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है. पिछले बार पाठक ने बिलासपुर में रैली किया था. इस लिहाज से माना जा रहा है कि पाठक को आने वाले वक्त में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका में आ सकते है.