Naya Raipur Cow Death: नया रायपुर (Naya Raipur) में जिस जगह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सभा हुई, वहां पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में भीड़ जुटी. इस दौरान लोगों को खाने के पैकेट दिए गए. इस फूड पैकेट को लोगों ने आस पास फेंक दिया. अब उसी जगह पर 20 से अधिक गायों की मौत हो गई है. इसपर छत्तीसगढ़ की राजनीति फिर गरमा गई है. बीजेपी (BJP) का दावा है कि फेंके हुए फूड पैकेट से ही गायों की मौत हुई है. बीजेपी इसके लिए कांग्रेस (Congress) को जिम्मेदार बताकर उसे हिंदू विरोधी बता रही है.
दरअसल, सोमवार सुबह अचानक हड़कंप मच गया जब खबरे आने लगी की नया रायपुर में मेला स्थल के आस पास गायों की बॉडी मिली. इनकी संख्या समय बीतने के साथ बढ़ती गई और देर शाम तक 25 गायों की मौत की जानकारी मिली है. आस पास ग्रामीणों ने खराब फूड पैकेट खाने से गायों की मौत का दावा किया है. इसके अलावा इस मामले में रायपुर जिला प्रशासन की तरफ से बीमार गायों के इलाज के पशु डॉक्टर भेजे गए हैं. इसके साथ रायपुर गौ रक्षक भी नया रायपुर पहुंच कर गायों को दफनाने में मदद कर रहे हैं.
बीजेपी ने कांग्रेस का बताया हिंदू विरोधी
गायों की मौत पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने रायपुर में बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताते हुए कहा कि राज्य सरकार सनातन और गौ विरोधी है. घमंडिया गठबंधन के लोग सनातन धर्म को अपमानित कर रहे हैं. कांग्रेस उनके साथ गठबंधन कर रही है और यहां प्रतिदिन गौ माता की मौत हो रही है. इतनी बड़ी संख्या में गौ मां के मरने की जिम्मेदार भूपेश बघेल सरकार है.
कांग्रेस ने कहा- सरकार जांच करवाएगी
अब विधानसभा चुनाव के ठीक पहले गायों की मौत पर बीजेपी को बड़ा मुद्दा मिल गया है. इसलिए इसपर बीजेपी कांग्रेस को घेरने की तैयारी में है. वहीं कांग्रेस ने गायों की मौत पर सरकार से जांच कराने दावा किया है. कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा "पशुचिकित्सा विभाग के डाक्टर बीमार गायों का इलाज भी कर रहे हैं. घटना के लिए जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले मे बीजेपी का आचरण गिद्ध वाला है. वह गायों की मौत पर निम्न स्तर की राजनीति कर रही है. घटना की वस्तुस्थित सामने आए बिना ही बीजेपी आरोप लगा रही है."
कांग्रेस का आरोप बीजेपी राज में 27 हजार गायों की मौत
इसके आगे शुक्ला ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बीजेपी अपने गिरेबान मे झांके 15 साल में रमन सिंह के राज में गौशालाओं में 27000 से अधिक गायों की मौते हुई थी. बीजेपी के नेता जिन्दा गायों को इसलिए बिना चारा के मार देते थे की उनके हड्डीयों-चमड़ो का व्यापार कर सकें. रमन सिंह के राज में गौशालाओं के अनुदान के नाम पर 1667 करोड़ रुपये भाजपाई डकार गए थे.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद गायों के संरक्षण के लिए गौ धन न्याय योजना की शुरुआत की गई थी. इसके जरिए राज्य में पशुपालकों से सरकार ने दो रुपये किलो में गोबर खरीदी की शुरुआत की है. इसके अलावा चार रुपयें प्रति लीटर में गौमूत्र की खरीदी की जाती है. इस स्कीम के बाद सरकार लगातार दावा कर रही है कि गौ माता का संरक्षण किया जा रहा है. इसके अलावा गोबर से तरफ तरफ के प्रोडक्ट बनाकर स्व सहायता समूह और गौठान समिति को रोजगार मिला है और आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं.