Chhattisgarh Politics: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव साल 2023 में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं? खुद बयां कर दी ये सच्चाई
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के ताजा बयान ने राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज कर दी है. सरगुजा दौरे पर पहुंचे टीएस सिंहदेव ने चुनाव लड़ने को लेकर अपने मन की बात कह ही दी है.
Ambikapur Latest News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव इन दिनों अपने गृह ज़िले के दौरे पर हैं. इस दौरान वो कई निजी और सार्वजनिक आयोजनों में शामिल हो रहे हैं. लेकिन तभी स्वास्थ्य मंत्री के बयान ने राजनीतिक गलियारे के बीच चर्चा तेज कर दी है. सिंहदेव ने कुछ दिन पहले मीडिया के सामने साफ़ कहा था कि वो चुनाव के पहले अपने राजनीतिक भविष्य पर फ़ैसला ले लेंगे और अब एक बार फिर उसी बयान से एक कदम आगे आकर टीएस सिंहदेव ने एक नया बयान दिया है. जो सियासी गलियारों में भूचाल ला सकता है.
दरअसल, मंत्री टीएस सिंहदेव सप्ताहभर पूर्व सरगुजा संभाग के दौरे पर थे. इस दौरान सूरजपुर जिले में विकास प्राधिकरण की बैठक खत्म होने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि चुनाव से पहले वे कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. उनके इस बयान ने प्रदेश का सियासी पारा बढ़ा दिया था. वहीं लोग इस बयान के कई तरह के मायने निकाल रहे थे. इसी बीच एक बार फिर सरगुजा दौरे पर पहुंचे टीएस सिंहदेव ने चुनाव लड़ने को लेकर अपने मन की बात कह ही दी.
अम्बिकापुर शहर के गांधी स्टेडियम में उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव लड़ने का सही में मन नहीं बनाया है, नहीं तो अब तक जितने भी चुनाव हुए हैं. इसके पहले 2008, 2013 और 2018 में मन में भी था कि चुनाव लड़ना है तो लोगों से पूछकर लड़ूंगा. लेकिन इस बार चुनाव लड़ने का वैसा मन नहीं है, जैसे पहले रहता था. वहीं छत्तीसगढ़ में इस बयान के बाद से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. अब देखना होगा कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आगामी विधानसभा चुनाव लड़ते हैं या नहीं?
मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि "मैंने इस बार सही में मन नहीं बनाया है. वरना अभी तक जितने चुनाव हुए हैं. साल 2008, 2013, 2018 इसके पहले मन में भी था कि मन है लड़ने का, लोगों से पूछकर लडूंगा. इस बार वैसा मन नहीं है. लेकिन जो भी करूंगा पूछकर करूंगा. इस बार मेरा मन वैसा नहीं है, जैसा पहले रहता था."