Chhattisgarh Politics: सीएम एकनाथ शिंदे के बयान पर डिप्टी सीएम सिंहदेव का पलटवार, कहा- महाराष्ट्र में इंजन कमजोर, हम...
टीएस सिंहदेव की बतौर डिप्टी सीएम नियुक्ति के बाद विपक्ष, कांग्रेस पर हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि कांग्रेस को अब सीएम भूपेश बघेल पर भरोसा नहीं रहा.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार में टीएस सिंहदेव की बतौर डिप्टी सीएम नियुक्ति के बाद विपक्ष, कांग्रेस पर हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि कांग्रेस को अब सीएम भूपेश बघेल पर भरोसा नहीं रहा. वहीं कांग्रेस इन आरोपों को निराधार बता रही है. इस बीच खुद डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने प्रतिक्रिया दी है. उनकी प्रतिक्रिया महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की टिप्पणी पर आई है.
सीएम एकनाथ शिंदे के बयान पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि इंजन कमजोर होंगे इसलिए 3 लग रहे हैं. हम तो सहयोगी डिब्बों की तरह मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ में काम कर रहे हैं. वहां शायद इंजन में कुछ कमजोरी है जिसके चलते उन्हें(भाजपा) जरूरत पड़ रही है.
‘डबल इंजन’ की सरकार थी अब इसे तीन-पहिये वाला ऑटो-रिक्शा बना दिया गया:बघेल
उधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में विभाजन और अजित पवार के एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने पर यह 'डबल इंजन' की सरकार से 'तीन-पहिये' वाला ऑटो-रिक्शा बन गया है.
गौरतलब है कि पवार ने आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि उनकी पार्टी के आठ सहकर्मियों को शिंदे सरकार में मंत्री बनाया गया.
Bastar: 400 एकड़ खेतों में फेंक दिया गया स्टील प्लांट का दूषित पानी, कर्ज में डूबे किसान हुए बेहाल
बघेल ने महाराष्ट्र सरकार में और उथल-पुथल होने का दावा करते हुए कहा, 'मैंने देखा कि देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार एक दूसरे के साथ बैठे हुए थे और मुस्कुरा रहे थे,जबकि राज्यपाल के दूसरी ओर बैठे मुख्यमंत्री शिंदे निराश लग रहे थे.'
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, 'पिछली बार, शिवसेना में विभाजन हुआ था और इस बार यह NCP में हुआ है. पहले, डबल इंजन की सरकार थी और अब यह तीन पहिये वाला ऑटोरिक्शा है.'
बघेल ने यह भी कहा कि NCP प्रमुख शरद पवार ने अभी 'अपने पत्ते नहीं खोले हैं'. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने दावा किया, 'अभी और उथल-पुथल होगी. लोगों को इस तरह का विकास पसंद नहीं हैं और इसका असर भविष्य में दिखेगा.'