Chhattisgarh Board Exam News: छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च-अप्रैल के बीच होने वाली है, इससे पहले यहां प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई. बोर्ड परीक्षा के पहले छात्रों का प्रैक्टिकल परीक्षा होगी. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार 10 जनवरी 2023 से प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू हो जाएगी. इसकी जरूरी तैयारी भी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
दरअसल 7 नवंबर को माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए आदेश जारी किया. इसके अनुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा के रेगुलर छात्र -छात्राओं की प्रैक्टिकल परीक्षा और प्रोजेक्ट कार्य सभी मान्यता प्राप्त संस्थाओं में 10 जनवरी 2023 से 31 जनवरी के बीच आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सभी संस्थाओं को आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं.
शीतकालीन छुट्टी पर मिल सकता है प्रोजेक्ट
बता दें कि दिसंबर में छात्रों को शीतकालीन छुट्टी मिलेगी. इस दौरान शिक्षक के द्वारा छात्रों को पहले ही प्रोजेक्ट के कार्य दे दिये जाते हैं. ताकि छुट्टियों के दौरान छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारी कर लें. इसके बाद स्कूल खुलने के बाद 10 जनवरी से प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू हो जाएगी. 22 दिन के भीतर सभी स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं पूरी की जाएगी.
ऑफलाइन होगी प्रैक्टिकल परीक्षा
कोरोना काल के दौरान बोर्ड परीक्षाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई थी. कई बार छात्रों को घर से ऑनलाइन परीक्षाएं देनी पड़ी है लेकिन इस बार कोरोना का कोई असर नहीं दिख रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि छात्र एग्जाम सेंटर पर जाकर ही परीक्षा देंगे. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से तैयारी की जा रही है. सभी स्कूलों में इसके लिए जरूरी तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं.