Draupadi Murmu Chhattisgarh Visit: एनडीए (NDA) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) आने वाली हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार 15 जुलाई को द्रौपदी मुर्मू रायपुर पहुंचेगी और बीजेपी (BJP) विधायक और सांसदों के साथ बैठक करेंगी. इसके बाद जनजातीय समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी. इस बीच द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई है. एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का यह छत्तीसगढ़ का पहला दौरा है.

 

इसके लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साई ने गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली है. इस बैठक में बीजेपी ने द्रौपदी मुर्मू के स्वागत के लिए पार्टी नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी है. इसके अलावा बीजेपी के सभी विधायकों और सांसदों के साथ उनकी एक बैठक होगी.

 

बीजेपी की बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का 15 जुलाई को रायपुर आगमन हो रहा है. उनके स्वागत कार्यक्रम के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. उनकी विधायकों और सांसदों के साथ बैठक होनी है.

 


 

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बताया कि जनजातीय समुदाय के प्रतिनिधियों से मिलने का समय भी तय किया जा रहा है. स्वागत के लिए सभी को अलग-अलग जवाबदारी दी गई है. पूरे छत्तीसगढ़ में एक अद्भुत उत्साह है. पहली बार अनुसूचित जनजाति की पूर्व राज्यपाल को राष्ट्रपति बनाया जा रहा है.

 

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीट है, जिसमें से 71 विधायक कांग्रेस के बाकी 19 विधायक बीजेपी, जोगी कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के हैं. इस लिहाज से विपक्षी दलों के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को विधायकों का वोट वैल्यू ज्यादा मिलेगा. वहीं सांसदों की बात करें तो छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीट है. इसमें दो कांग्रेस और बाकी 9 बीजेपी के सांसद हैं. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सिर्फ 14 विधायक हैं.