Chhattisgarh News: दुर्ग के पुरानी भिलाई- 3 थाना क्षेत्र में अभी एक व्यक्ति की हत्त्या मामला सुलझा ही नही था कि चंद घंटो बाद उसी इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ गई. पूजा करने आए एक पुजारी ने पूजा करने के दौरान घर मे मौजूद परिवार के बच्चों समेत चार सदस्यों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने पुजारी को पकड़ ही लिया. फिलहाल पुलिस पुजारी से पूछताछ कर रही है.


धारदार हथियार से किया हमला
मामला भिलाई- 3 थाना क्षेत्र के चरोदा बस्ती का है जहां घर में पूजा करने आए पुजारी ने घर के बच्चों सहित धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना में घर के चार सदस्य घायल हो गए, जिन्हें अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की सूचना मिलने ही मौके पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई. पुलिस ने फरार पुजारी को  पतासाजी करते हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. लेकिन पुजारी से अभी तक पुलिस को इस घटना के कारणों पता नही लगा पाई है.


हमला कर हुआ फरार
पुजारी ने विष्णु साहू, निर्मला साहू, जितेश साहू, सुमन साहू पर हमला कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार परिवार ने पूजा करने के लिए पुजारी को बुलाया था. पुजारी पूजा करने से धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गया. सभी घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने परिजनों से जानकारी लेकर पुजारी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस पुजारी से पूछताछ कर रही है, लेकिन पुजारी ने अब तक हमला करने का कारण नहीं बताया है. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें


Ujjain News: मिर्च को सुर्ख लाल करने के लिए डालते थे पेंट वाला ऑयल, उज्जैन में 700 किलो से ज्यादा मिर्च पाउडर जब्त


MP News: सीहोर में शिकायत के लिए नहीं काटने होंगे थाने के चक्कर, SP ने की ई-जनसुनवाई की शुरुआत