Chhattisgarh News: प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधकों का वेतन करीब दोगुना हुआ, जानें अब कितनी सैलरी मिलेगी?
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधकों को सौगात दी है. आज वन विभाग की तरफ से मासिक पारिश्रमिक बढ़ाने का आदेश भी जारी कर दिया गया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधकों को सौगात दी है. सहकारी समिति प्रबंधकों का मासिक वेतन करीब दोगुना कर दिया गया है. आज वन विभाग की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है. नए आदेश के मुताबिक वनोपज सहकारी समिति प्रबंधकों को अब 12 हजार 500 रुपए से बढ़कर 20 हजार रुपए मासिक सैलरी मिलेगा.
साढ़े 7 हजार वेतन बढ़ाने का आदेश जारी
छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक संजय शुक्ला ने बताया कि आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधकों का मासिक पारिश्रमिक में इजाफा किया गया है. प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधकों का मासिक वेतन पहले के मुकाबले बढ़कर 7 हजार रुपए हो गया है.
Bastar News: एक हफ्ते 3 दिन मिलेगी इंडिगो विमान की सुविधा, इस दिन से मिलेगी फ्लाइट की सौगात
11 अप्रैल से धरने पर थे प्रबंधक समिति
अपको बता दें कि प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधक 11 अप्रैल से धरना दे रहे थे और राज्य के वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधकों ने वेतन वृद्धि की मांग वन विभाग मंत्री मोहम्मद अकबर से की था. इसके बाद वन मंत्री ने पारिश्रमिक बढ़ाने के लिए प्रस्ताव दिया था. इसको अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंजूरी दे दी है.
तेंदू पत्ता कलेक्शन हो रहा था प्रभावित
गौरतलब है कि इसी महीने तेंदूपत्ता की तोड़ाई और कलेक्शन का काम शुरू होता है. गर्मियों के दिनों में वनवासी जंगलों से तेंदू पत्ता कलेक्शन करते हैं. लेकिन समिति प्रबंधकों के हड़ताल पर जाने से फड़ों पर तैयार तो हो गए है लेकिन तोड़े नहीं जा रहे हैं. बस्तर संभाग में आदिवासी की आय का प्रमुख स्रोत तेंदू पत्ता कलेक्शन ही है. पूरे बस्तर में करीब 90 करोड़ रुपए तक का तेंदू पत्ता कलेक्शन होता है.