Chhattisgarh News: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने छत्तीसगढ़ के भिलाई (Bhilai) का दौरा किया. यहां उन्होंने सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के साथ महिला समृद्धि सम्मेलन (Mahila Samridhi Sammelan) में 309.56 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा. 


सम्मेलन के दौरान प्रियंका गांधी ने महिलाओं को देश की रीढ़ की हड्डी करार देते हुए कहा कि महिला समाज और परिवार का भविष्य बनाती हैं. प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि महिला परिवार का बोझ उठाती है. इसलिए छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए जितनी भी स्कीम लाई गई है, वह महिलाओं की भावना को देखकर लाई गई हैं.


केंद्र की नीति से हो रहा जनता का नुकसान- प्रियंका 
वहीं, महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ''आजकल महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है. देश का किसान महंगाई के कारण परेशान है. केंद्र सरकार, राज्य सरकार की सहायता नहीं करती है, केंद्र सरकार के नीति के कारण जनता का नुकसान हो रहा है. गरीब और मिडिल क्लास महंगाई में पिस रहा है. कई नेता सता के लिए महत्वाकांक्षी होते हैं, कुछ नेता पैसे के लिए सत्ता चाहते हैं.''


गरीब और मिडिल क्लास से छीना जा रहा रोजगार- प्रियंका
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, ''पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही G20 शिखर सम्मेलन में 27000 करोड़ खर्च किए. केंद्र सरकार ने गरीब और मिडिल क्लास से रोजगार छीना है. पीएम मोदी रोजगार पर जवाब नहीं दे पाते हैं. बेरोजगारी पर जवाब नहीं दे पाते हैं. हमारी सरकार के पास आपके लिए एक विजन है.''


प्रियंका गांधी ने जाति और धर्म के नाम पर मिलने वाले वोट का भी जिक्र किया और कहा, ''जाति और घर्म के नाम पर वोट पड़ रहे हैं. अब और पहले की राजनीतिक में बहुत अंतर है. अब राजनीती में घर्म और जाति की बात हो रही है. जब धर्म और जाति कि बात होगी तो रोजगार की बात नहीं होगी.''


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh: सरगुजा में महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस के चालक हड़ताल पर, गर्भवती महिलाओं को परेशानी