Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पुलिस बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. आरक्षण विवाद के कारण रोकी गई पुलिस भर्ती की प्रक्रिया अब फिर से शुरू कर दी गई है. इसी महीने 29 जनवरी को युवाओं की लिखित परीक्षा होगा. इसके लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वहीं जो अभ्यर्थी पिछले बार आवेदन नहीं कर पाए थे उनके लिए पोर्टल फिर खोला जाएगा. दरअसल, सोमवार को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए सूचना जारी कर दी है.
इसके अनुसार सूबेदार, उपनिरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा), प्लाटून कमाण्डर, उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह), उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज), उप निरीक्षक (कम्प्यूटर), उप निरीक्षक (रेडियो) के 971 पद के लिए लिखित भर्ती परीक्षा होगी. इसके लिए तारीख भी जारी कर दी गई है. इसके अनुसार इसी महीने के 29 जनवरी को संभागीय मुख्यालयों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. आपको बता दें कि ये परीक्षा पिछले साल 6 नवंबर 2022 को होने वाली थी, लेकिन आरक्षण विवाद के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.
तीन दिन के लिए फिर खुला पोर्टल
इसके अलावा अभ्यर्थियों के लिए एक राहत भरी खबर भी है, जिन अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया था. अब उनके लिए पोर्टल खोला गया है. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए तीन दिन तक पोर्टल खुला रहोगा. इसके अलावा ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पहले भी आवेदन किया है उनको फिर से आवेदन भरने की आवश्यकता नहीं है. बताया जा रहा है कि करीब 65 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
29 जनवरी को होगी प्रारंभिक परीक्षा
व्यापम ने परीक्षा के लिए रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर और जगलपुर संभाग मुख्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया है. व्यापम के नोटिफिकेशन के अनुसार 29 जनवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा सुबह 10 से 12:15 बजे तक होगी. वहीं जो छात्र पहले आवेदन नहीं कर पाए थे उनके लिए 16 जनवरी से पोर्टल खोल दिया गया है, जो 19 जनवरी रात 11:59 मिनट पर बंद कर दिया जाएगा.