Tourism Spot In Bastar: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से नागपुर तक शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा छत्तीसगढ़ में एक और ट्रेन की शुरुआत की गई है जो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल छत्तीसगढ़ के बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेल प्रशासन ने किरंदुल से विशाखापट्टनम तक विस्टाडोम कोच की शुरुआत की है. इस विस्टाडोम कोच को पर्यटकों का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. दरअसल करीब 60 साल पुरानी के.के रेल मार्ग में अरकू वैली, अनंतगिरी की पहाड़ी और लगभग 56 टर्नल, नदी और पहाड़ियों की खूबसूरती को विस्टाडोम कोच से देखते ही बनता है.


विस्टाडोम की फैसिलिटी को लेकर एबीपी न्यूज़ ने डीआरएम से खास बातचीत 


इस नैसर्गिक खूबसूरती को पर्यटक करीब से निहार सके इसके लिए भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ के केवल बस्तर में ही इस विस्टाडोम कोच की शुरुआत की है. एबीपी न्यूज़ की टीम ने बकायदा इस विस्टाडोम से जगदलपुर से लेकर ओड़िशा के कोरापुट तक का सफर किया. इस दौरान इस कोच में खुद वाल्टेयर रेल मंडल के डीआरएम अनूप सतपति मौजूद थे. इस विस्टाडोम की खासियत और फैसिलिटी को लेकर एबीपी न्यूज़ ने डीआरएम से खास बातचीत की. DRM अनूप सतपति ने बताया कि विस्टाडोम कोच छत्तीसगढ़ सरकार के लिए पर्यटन के क्षेत्र में एक वरदान साबित हो सकती है, क्योंकि बस्तर के नैसर्गिक खूबसूरती को देखने 12 महीनों यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं.


ऐसे में पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, आंध्र प्रदेश,और अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में पहुंचने वाले पर्यटक इस विस्टाडोम कोच के माध्यम से बस्तर की नैसर्गिक खूबसूरती को निहार सकते हैं, साथ ही विशाखापट्टनम से जगदलपुर तक लगभग 13 घंटे रोमांच भरा सफर का लुत्फ उठा सकते हैं. इस विस्टाडोम कोच को पर्यटकों के लिए खास सुविधा को देखते हुए बनाया गया है, 180 डिग्री में रोट्रेट होती चेयर, पारदर्शिता वाली बड़ी बड़ी खिड़कियां और एयर कंडीशन के साथ सुरक्षा दृष्टि से कोच में लगे सीसीटीवी कैमरे और ट्रेन के छत की ट्रांसपेरेंट वाली सीनरी पर्यटकों का मनमोह लेती है.


DRM अनूप सतपथी का मानना है कि विस्टाडोम कोच से जरूर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इसका फायदा रेलवे के साथ छत्तीसगढ़ सरकार को भी होगा. वहीं इस विस्टाडोम कोच में सफर का आनंद उठा रहे पर्यटकों का कहना है कि सुविधा के हिसाब से विस्टाडोम कोच में काफी सारी फैसिलिटी दी गई है और सफर भी काफी आरामदायक है.


जगदलपुर से विशाखापट्टनम की दूरी लगभग 350 किलोमीटर है और लगभग 12 घंटे की ये सफर आरामदायक होने के साथ ही रोमांच भरा भी है, क्योंकि पारदर्शिता विण्डोज से बस्तर, ओड़िशा और आंध्रप्रदेश की नैसर्गिक खूबसूरती का नजारा देखते ही बनता है ,साथ ही देश में सबसे ऊंचा हिल स्टेशन इसी रेलवे ट्रैक पर पड़ता है, साथ ही 12 घंटे के सफर में 56 टर्नल और रोमांच से भर देने वाली टर्निंग पड़ती है,ऐसे में विस्टाडोम का आनंद उठाने का अलग ही मजा है.


इसे भी पढ़ें:


Bilaspur Murder Case: संजू त्रिपाठी हत्याकांड में ये अहम जानकारी आई सामने, एसएसपी ने किया 22 सदस्यीय टीम का गठन