Chhattisgarh News: रामविचार नेताम ने ली छत्तीसगढ़ प्रोटेम स्पीकर की शपथ, 19 दिसंबर से नई सरकार का पहला सत्र
Ramvichar Netam Protem Speaker: छत्तीसगढ़ में बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम ने रविवार को प्रोटेम स्पीकर की शपथ ली. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलवाई.
Chhattisgarh Protem Speaker Oath Taking: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों द्वारा शपथ ग्रहण किए जाने के बाद अब बारी है प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह की. यह समारोह राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में हुआ. इसके लिए प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम राजभवन पहुंच गए हैं. ृराज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, विधायक धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, पुन्नूलाल मोहले, समेत बीजेपी के विधायक समरोह में शिरकत करने के लिए राजभवन पहुंच हुए थे.
जानकारी के लिए बता दें कि प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति के बाद अब सीएम विष्णु देव साय की नई सरकार के पहले सत्र की तारीख आ गई है. बताया जा रहा है कि 19 दिसंबर से नए सत्र की शुरुआत होगी. यह सत्र तीन दिन का होगा.
#WATCH रायपुर, छत्तीसगढ़: भाजपा नेता रामविचार नेताम को छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई गई। pic.twitter.com/MW2XYnRMOb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2023
क्या होता है प्रोटेम स्पीकर का काम?
जानकारी के लिए बता दें कि प्रोटेम या प्रो टैम्पोर का अर्थ होता है 'कुछ समय के लिए'. यानी वह स्पीकर जो कुछ समय के लिए या अस्थाई रूप से नियुक्त किया जाए, उसे प्रोटेम स्पीकर कहते हैं. प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति गवर्नर करता है और प्रोटेम स्पीकर तब तक कार्यभार संभालता है, जब तक कि विधानसभा या लोकसभा में स्थायी रूप से अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता. ऐसे में नई सरकार के गठन के दौरान प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी होती है कि नए विधायकों को शपथ ग्रहण कराएं और पहला सत्र उनकी अध्यक्षता में हो.
प्रोटेम स्पीकर के चार मुख्य काम
- विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव
- नए सदस्यों का शपथ ग्रहण
- फ्लोर टेस्ट का काम
- सदन की गतिविधियों का संचालन