Chhattisgarh: चौपाल में जनता ने की शिकायत, अधिकारी बिना कमीशन नहीं करते काम, सीएम बघेल ने लिया बड़ा एक्शन
Surajpur News: सीएम भूपेश बघेल ने सूरजपुर जिले के जिला पंचायत सीईओ को भी हटा दिया है. उनकी जगह लीना कोसमी (Leena Kosmi) को सूरजपुर जिला पंचायत का नया सीईओ बनाया गया है.
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel Action in Surajpur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पिछले 6 दिनों में बलरामपुर (Balrampur) और सूरजपुर (Surajpur) की जनता से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनता के बीच चौपाल में बैठकर उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण भी किया. मुख्यमंत्री ने दौरे के समय शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की भी जानकारी ली और लापरवाही पाए जाने पर कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. इसी कड़ी में सोमवार को सीएम भूपेश बघेल ने सूरजपुर जिले के जिला पंचायत सीईओ (Zilla Panchayat CEO) को भी हटा दिया है. उनकी जगह लीना कोसमी (Leena Kosmi) को सूरजपुर जिला पंचायत का नया सीईओ बनाया गया है. सोमवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हेलीकॉप्टर रायपुर (Raipur) जाने के लिए जैसे ही टेकऑफ किया वैसे ही सामान्य प्रशासन विभाग ने जिला पंचायत सीईओ का तबादला आदेश जारी कर दिया.
एक्शन मोड में हैं सीएम बघेल
गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 7 और 8 मई को सूरजपुर जिले में प्रतापपुर, भटगांव और प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने डीएफओ, प्रभारी डीएफओ, एक रेंजर और एक मेडिकल ऑफिसर को कार्य में लापरवाही के कारण सस्पेंड कर दिया. वहीं, प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के नवापारा कला में लगी चौपाल में जनता ने जिला पंचायत में कमीशनखोरी की शिकायत की थी. जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया था कि अधिकारी 20 प्रतिशत कमीशन लिए बिना कोई काम नहीं करते हैं. मुख्यमंत्री ने इस शिकायत की जांच के निर्देश दिए और जांच होने तक जिला पंचायत सीईओ को हटाने पर बात हुई. वहीं, आज सामान्य प्रशासन विभाग ने सूरजपुर जिला पंचायत सीईओ राहुल देव का तबादला आदेश जारी कर दिया है. अब सूरजपुर जिला पंचायत की नई सीईओ लीना कोसमी होंगी.
सीएम ने सहजता से की मुलाकात
बता दें कि, मुख्यमंत्री ने बलरामपुर और सूरजपुर में लगी चौपालों में जनता से काफी सहजता से मुलाकात की. कोई बड़ा ताम झाम नहीं सीएम ने पेड़ के नीचे में बैठकर ग्रामीणों से बात की. राशन दुकान, स्वास्थ्य केंद्र, थाना और अन्य शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया और जहां कमी पाई गई वहां सुधार करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिन-जिन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया, वहां की जनता को करोड़ो रुपए के विकास कार्यों की सैगात दी, जो जनता के लिए लाभकारी होगा.
ये भी पढ़ें: