CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 171 पदों के लिया विज्ञापन जारी किया है. इसमें सबसे ज्यादा डीएसपी के 30 पद हैं और डिप्टी कलेक्टर के लिए 15 पद हैं. इसबार फाइनेंस ऑफिसर के लिए 10 और सहायक संचालक भू अभिलेख 10 और नायब तहसीलदार के लिए 30 पदों पर भर्ती परीक्षा होगी. इसके लिए सीजी पीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 1 दिसंबर से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा.


लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि 13 फरवरी को सीजी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा होगी. पहली पाली में जनरल स्टडी परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे आयोजित होगी. वहीं, दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे शाम 5 बजे तक समय निर्धारित किया गया है. मुख्य परीक्षा की बात करें तो प्रारंभिक परीक्षा के 3 महीने के बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए लोक सेवा आयोग ने 26,27,28 और 29 मई की तारीख निर्धारित की है.


पीएससी के 171 पदों के लिए रिजर्वेशन भी जारी


सीजी पीएससी के 171 पदों के लिए रिजर्वेशन भी जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार, अनुसूचित जनजाति के लिए 54 पद, अनुसूचित जाति के लिए 23, ओबीसी के लिए 25 पद और 69 पद जनरल के लिए आरक्षित होंगे और इस परीक्षा में 45 साल तक एक अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. बता दें कि 2020-21 में 175 पदों के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी. पिछले साल से इस साल 4 पद कम हैं. लेकिन इस साल समय पर सीजी पीएसएस का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें :-


Mumbai Police Commissioner: मुंबई के पुलिस कमिश्नर को हाई कोर्ट का आदेश, तुरंत दें पूर्व पत्नी को गुजारा भत्ता


Liquor Ban in Bihar: बिहार के DGP ने सूबे के सभी पुलिसवालों को दिलाई शराबबंदी की शपथ, देखें वीडियो