Chhattisgarh Player In IPL 2023: छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ी 2023 के आइपीएल में अपना दम दिखाएंगे. अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए हुए ऑक्शन में बालोद जिले हरप्रीत भाटिया को पंजाब ने 40 लाख रुपए में खरीद लिया है और राजनांदगांव के अजय मंडल को उनके ड्रीम टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा है. हरप्रीत सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ रणजी क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. हरप्रीत ने लंबे समय से रणजी खेलने के अनुभव के साथ आइपीएल में एंट्री की है.
छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ी आईपीएल में दिखाएंगे दम
दरअसल हरप्रीत सिंह भाटिया बालोद जिले के दल्ली राजहरा में 11 अगस्त 1991 में जन्मे तब बालोद जिला मध्यप्रदेश का हिस्सा हुआ करता था. छोटी सी उम्र में हरप्रीत ने बल्ला पकड़ लिया और अब रणजी के बेस्ट प्लेयर बन गए हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 4 हजार 500 से अधिक रन बना चुके हैं. हरप्रीत ने बताया कि उन्होंने 10- 11 साल की उम्र में एकेडमी जाना शुरू कर दिया था. परिवार क्रिकेट के लिए हमेशा सपोर्ट किया है. पढ़ाई को लेकर कभी भी डोमिनेट नहीं किया. हमेशा कहते थे कि जो करना है किसी एक पर फोकस करो और सपोर्ट के वजह से ही यहां तक पहुंच पाया हूं.
2010 में नीली जर्सी पहनने का मिला मौका
हरप्रीत सिंह भाटिया ने 2008 से 2017 तक मध्यप्रदेश घरेलू क्रिकेट टीम का सदस्य रहे हैं. हरप्रीत लेफ्ट हैंड बैटर है और रणजी मैच में बोलिंग करते हुए भी नजर आए हैं. वहीं 2010 में हरप्रीत सिंह भाटिया को भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ने का पहला अवसर मिला. जब अंडर 19 क्रिकेट टीम से हरप्रीत जुड़े और हरप्रीत ने बढ़िया खेला. इसको लेकर हरप्रीत ने बताया कि 2010 में अंडर 19 टीम का सदस्य बनने की सूचना मिली तो परिवार काफी खुश थे. दोस्त भी काफी खुश था.
आईपीएल खेलने की दिलचस्प कहानी
हरप्रीत सिंह भाटिया पहले ही आईपीएल में दिखा चुके होते अपना जलवा. लेकिन एक गलतफहमी ने उनको आईपीएल में जाने से रोक दिया. आपको बता दें कि 2017 - 18 रणजी ट्रॉफी में केवल 7 मैच में 629 रन बनाकर रणजी में बेस्ट प्लेयर बन गए थे. इसके बाद 2017 में मनप्रीत का आईपीएल में चयन होने की पूरी संभावना थी. हरप्रीत को भी कॉन्फिडेंस था आईपीएल में चयन होगा ही. लेकिन हरप्रीत के साथ सबसे दिलचस्प घटना हुआ.
मनप्रीत के एक्सीडेंट ने हरप्रीत के कैरियर पर ब्रेक लगाया
हरप्रीत सिंह भाटिया अपने अच्छे दौर में आईपीएल खेलना चाहते थे. आईपीएल फ्रेंचाइजी से भी भाटिया को उम्मीद थी कि किसी न किसी टीम में उनका चयन हो जाएगा. लेकिन एक गलतफहमी ने उनके कैरियर पर ब्रेक लगा दिया. भाटिया ने मीडिया को बताया कि आईपीएल ऑक्शन के एक दो दिन पहले दुबई में एक मनप्रीत नाम के खिलाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. इसे मीडिया गलती से हरप्रीत के नाम चलाया गया. इससे ऑक्शन के दिन मनप्रीत का चयन नहीं हुआ.
इसी साल विजय हजारे ट्रॉफी में बनाए 516 रन
आपको बता दें की 2022-23 विजय हजारे ट्रॉफी में भी हरप्रीत सिंह भाटिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है. 7 इनिंग में हरप्रीत ने 516 रन बनाए है. इसमें 4 फिफ्टी और 2 शतक लगाया है. इससे पहले 2019-20 में फर्स्ट क्लास रणजी ट्रॉफी में भी जोरदार प्रदर्शन किया है. 8 मैच के 11 इनिंग में 838 रन बनाए है. इसमें 1 दोहरा शतक जमाया, 3 शतक और 2 अर्ध शतक बनाकर कर आईपीएल में पिछले 2 साल से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: