Raipur News: राहुल गांधी के एक बयान पर दो राज्यों के मुख्यमंत्री आपस में ​भिड़ गए हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh baghel) के बीच जुबानी जांच जारी है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को 'नासमझ' बताया है. उन्होंने कहा कि भक्त और भगवान के बीच संबंध क्या होता है, ये तो कोई भक्त ही जान सकता है. खट्टर जी नहीं समझ पाएंगे. ये बयान आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में दिया.


हमारे यहां रहते हैं अलग-अलग मान्यताओं के लोग- सीएम बघेल


बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी रवाना होने से पहले रायपुर में हैलीपेड पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि दूसरे देश में एक धर्म है, एक ग्रंथ है, सबके ईश्वर भी एक ही हैं. लेकिन, हमारे देश में अलग-अलग मान्यता के लोग हैं. इतने सारे ग्रंथ हैं कि हम ये नहीं कह सकते कि यही हमारे ग्रंथ हैं. हम गीता पढ़ते हैं, वेदों को मानते हैं. उपनिषद और रामायण को मानते हैं. हमारे बहुत सारे ऋषि हैं. किसी एक ऋषि की बात को हम प्रमाणित नहीं मान सकते. वो भी प्रमाणिक हैं, लेकिन दूसरे ऋषि जो बोलेंगे वो भी प्रमाणिक है. हम शिव, राम और कृष्ण सभी को मानते हैं.


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खट्टर को कहा 'नासमझ'


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम गुरु को मानते है. ये देश तो ऐसा है, जहां गुरू को ईश्वर के समकक्ष बताया जाता है. गुरु गोविंद दोनों खड़े काके लागू पाएं. गुरु इंसान है. इंसान अपने तप, अध्ययन, ध्यान और योग से इतनी ऊंचाई प्राप्त कर लेते हैं कि ईश्वर के समकक्ष हो जाते हैं. ये भक्ति आंदोलन की सबसे बड़ी उपलब्धि है. गुरु गोविंद के बराबर हैं. हमारे देश में विभिन्न प्रकार की मान्यता है. बहुत सारे रास्ते हैं. यह सब खट्टर जी को समझ में आना नहीं है. भक्त और भगवान के बीच संबंध क्या होता है, ये तो कोई भक्त ही जान सकता है. खट्टर जी नहीं समझ पाएंगे.


राहुल गांधी के बयान पर देशभर में छिड़ चुका है विवाद


आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी के पुजारियों और तपस्वी पर दिए बयान पर देशभर में विवाद छिड़ गया है. इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि राहुल गांधी कहते हैं कि उन्होंने खुद को मार दिया है. कभी वो शिव भक्त बन जाते हैं तो कभी कुछ और. उनकी कोई दिशा ही समझ में नहीं आती है. इससे केवल हम ही नहीं बल्कि स्वयं कांग्रेस के लोग भी हैरान हैं.


बीजेपी के शासन में ही छत्तीसगढ़ में बने सबसे ज्यादा चर्च- भूपेश बघेल


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में धर्मांतरण के बवाल पर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार बीजेपी आदिवासी इलाकों में धर्मांतरण बढ़ने के दावे कर रही है. बीजेपी धर्मांतरण के नाम से राजनीति करती है. इनको मतलब नहीं है कि कोई धर्मांतरित हो रहा है या नहीं. जबरिया हो रहा है, इससे भी कोई मतलब नहीं है. इनके 15 साल में जितने चर्च बने, उतने उसके पहले कभी बने थे और न ही अब के 4 साल में बने है. बीजेपी हल्ला कर रही है धर्मांतरण, तो सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अकेले छत्तीसगढ़ में हो रहा है ऐसी बात नहीं है. मध्यप्रदेश में हो रहा है, वहां वो हल्ला नहीं कर रहे हैं. जहां बीजेपी का शासन है, वहां चुप है. जहां उनकी सरकार नहीं है, वहीं हल्ला करते है. 


केंद्र में बीजेपी की सरकार है, धर्मांतरण पर क्यों नहीं लाते बिल- सीएम बघेल


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी की केंद्र सरकार ने संसद में देशभर में धर्मांतरण के लिए कानून लाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि देश में उनकी (बीजेपी) सरकार है. पूर्ण बहुमत में हैं. लोकसभा और राज्यसभा में बिल क्यों नहीं ले आते? ऐसा करने से उन्हें किसने रोका है? उनको वो काम तो करना नहीं है, केवल राजनीति करनी है. समाज में जहर कैसे घोला जाए. भाई-भाई को कैसे लड़ाया जाए.क्योंकि, जब तक वे लड़ाई नहीं कराएंगे, तब तक उनका (बीजेपी) भला होने वाला नहीं है. ये समस्या खड़ा करते हैं. समस्या का निदान नहीं सोचते हैं. धर्मांतरण की समस्या पूरे देशभर में है. नॉर्थ ईस्ट में इनकी सरकार है, आदिवासी कन्वर्टेट क्रिश्चन 50 से 90 प्रतिशत तक है. सबसे पहले वहां बिल लागू करें फिर यहां बात करें.


Chhattisgarh में विधायकों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट पर CM बघेल की नजर, जानिए किस किसके कट सकते हैं टिकट!