(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh News: रायगढ़ कलेक्टर के आवासीय परिसर से युवक का शव मिलने से हड़कंप, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
Raigarh Sucide Case: रायगढ़ जिले में कलेक्टर के आवासीय परिसर से एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.
Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कलेक्टर बंगले के परिसर में एक युवक की फंदे पर लटकी लाश मिलने से हंगामा मच गया. युवक की उम्र 35 से 40 वर्ष बतायी जा रही है. युवक ने बुधवार की रात को खुद के बेल्ट से परिसर के अंदर पुराने बाथरूम में फांसी लगाई. डीएम हाउस के सुरक्षा कर्मियों को इसकी जानकारी मिलते ही तुरंत कलेक्टर भीम सिंह को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरु दी.
खुद की बेल्ट से लगाई फांसी
बुधवार रात को युवक ने कलेक्टर बंगले के परिसर में फांसी लगाई. बंगले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही सैनिक की टुकड़ी को गुरुवार की सुबह परिसर के पीछे पुराने बाथरूम पर एक युवक की लाश लटकी मिली. इसके बाद सैनिकों ने कलेक्टर भीम सिंह को इसकी जानकारी दी और कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी गई.
Chhattisgarh News: बस्तर के नारायणपुर में तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, एक और नक्सली गिरफ्तार
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
कलेक्टर बंगले में अनजान युवक की लाश मिलने से जिले में सनसनी फ़ैल गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी युवक की पहचान और फांसी पर लटकने के कारण का पता लगाने में जुट गई है. रायगढ़ पुलिस के अनुसार युवक रात में साढ़े 10 बजे के करीब हावड़ा ट्रेन से रायगढ़ पहुंचा था. मृतक युवक के साथ उसके कुछ दोस्त भी थे. युवक की जेब से आशीष एक्का नाम का एक आईडी बरामद हुआ है, जिसके सहारे युवक की पहचान की जा रही है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
डीएम हाउस में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक मानी जा रही है. रायगढ़ के एडिशनल एसपी लखन पटले ने संभावना जतायी कि कलेक्टर परिसर के बाउंड्री वॉल से लगे कई पेड़ है इसके सहारे शायद युवक अंदर घुसा होगा. एडिशनल एसपी ने साफ किया कि युवक के परिसर में घूसने और फांसी लगाने की वजह की जांच की जा रही है.