Chhattisgarh News: रायगढ़ की स्टील फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4 मजदूर झुलसे, एक की इलाज के दौरान मौत
रायगढ़ जिले में एक स्टील फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान इन मजदूरों में से एक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नवदुर्गा स्टील फैक्ट्री के इंडक्शन फर्नेस में ब्लास्ट हो गया. इस घटना में फैक्ट्री में काम कर रहे 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इनमे से एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बाकी तीन मजदूर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.
चार घायल मजदूरों मे से एक की मौत
बता दें कि रायगढ़ जिले में सरायपाली स्थित एक नवदुर्गा स्टील फैक्ट्री है. इस फैक्ट्री में आज सुबह मजदूर काम कर रहे थे. अचानक एक ब्लास्ट हुआ जिसमें चार मजदूर बुरी तरह से झुलस गए. वहीं धमाके की आवाज सुनकर कुछ लोग दौड़ते हुए वहां पहुंचे और मुश्किल से झुलसे मजदूरों को बाहर निकला गया. गंभीर रूप से घायल हुए चारों मजदूरों को जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इनमें से एक मजदूर नरेंद्र कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के पीछे कोई कारण अब तक पता नहीं चला है. वहीं पुलिस फैक्ट्री के संचालकों से पूछताछ में जुट गई है.
फैक्ट्री के इंडक्शन फर्नेस में हुआ था ब्लास्ट
हादसे को लेकर रायगढ़ एएसपी लखन पटले ने बताया कि, घटना सुबह की है. नवदुर्गा फैक्ट्री के इंडक्शन फर्नेस में ब्लास्ट हुआ है. इसमें 4 मजदूर झुलसे है. दो बिहार के हैं और एक झारखंड व एक छत्तीसगढ़ का है, नरेंद्र कुमार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. बाकी घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें