Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर के वार्डो में रिक्शा खींच-खींच कर परेशान होने वाली स्वच्छता दीदीयों की जल्द ही मुश्किलें आसान होने वाली है. रायगढ़ नगर निगम प्रशासन के एसएलआरएम सेंटर के लिये 24 नया ई-रिक्शा खरीदने की अनुमति को नगरीय प्रशासन ने हरी हरी झंडी दे दिया गया है. यही नहीं खास बात यह है कि इस बार ई-रिक्शा खरीदने के साथ साथ उसके चार्जिंग पाइंट के लिये भी तकरीबन 50 लाख रुपये का आबंटन दिया गया है. ताकि चार्जिंग के अभाव में ई-रिक्शा खराब न हो.


गौरतलब है कि रायगढ़ शहर के स्वच्छता अभियान को और हाई टेक बनाने की मंशा से निगम प्रशासन ने लम्बे समय से ई-रिक्शा की मांग की जाती रही है. इसके लिये शहर सरकार की एमआईसी ने स्वच्छता दीदियों को महानगर की तर्ज पर हाई टेक बनाने के लिये ई-रिक्शा खरीदी तथा चार्जिंग पाइंट का निर्माण की मांग को लेकर प्रस्ताव भी बना कर नगरीय प्रशासन को भेजा था, जिसे नगरीय प्रशासन ने हरी झंडी दिखा दी है.


स्वच्छता दीदी होंगे अब हाईटेक
नगरीय प्रशासन ने रायगढ़ के स्वच्छता दीदियों को हाई टेक बनाने के लिये 24 नग ई-रिक्शा खरीदने के लिए हरी झंडी दिखा दी है. 101.46 लाख रुपये की राशि स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसके साथ ही 50 लाख रुपये की लागत से ई-रिक्शा चार्जिंग पाइंट तथा सुरक्षा के लिए शेड निर्माण की भी अनुमति प्रदान कर दिया गया है.


होता रहेगा लोकेशन ट्रेस
ई-रिक्शा का लोकेशन ट्रेस करने के लिये निगम में ही कंट्रोल रूम का भी निर्माण करेगी. ताकि स्वच्छता दीदियों के कार्यों का जायजा भी लिया जा सकेगा. बताया यह भी जा रहा है कि ई-रिक्शा में जीपीएस की भी व्यवस्था हो सकती है, जिसे निगम में ही उसके लोकेशन को ट्रेस किया जा सकेगा.


रायगढ़ नगर निगम के मेयर जानकी काटजू ने बताया कि 24 नग ई-रिक्शा खरीदी तथा चार्जिंग पाइंट शेड निर्माण के लिये नगरीय प्रशासन ने राशि की स्वीकृति दी है. जल्द ही ई-रिक्शा खरीदने के लिये प्रक्रिया शुरू किया जायेगा.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ के भरतपुर-सोनहत विधानसभा का क्या है राजनीतिक इतिहास? जानिए- कब किसको मिली जीत