छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में इस्पात संयंत्र में गर्म राख गिरने से एक मजदूर की मौत, एक घायल
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक इस्पात संयंत्र में गर्म राख गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शनिवार रात की है.
Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक इस्पात संयंत्र में गर्म राख गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार रात की है.
अधिकारी ने बताया, “अशोक कुमार केवट (39) और दीपक यादव (40) कोटरारोड थानांतर्गत पतरापाली गांव में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के लाइम एंड डोलो संयंत्र में काम कर रहे थे, तभी अचानक गर्म राख उन पर गिर गई जिसकी वजह से वे गंभीर रूप से झुलस गए. उन्हें जिंदल फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने केवट को मृत घोषित कर दिया.” उन्होंने बताया, “यादव को बेहतर इलाज के लिए रायपुर शहर ले जाया गया है. दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.”
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 60 लाख से ज्यादा लोग बने BJP के सदस्य, CM विष्णु देव साय बोले- ये कार्यकर्ताओं की मेहनत