Chhattisgarh: रायगढ़ में डस्टबिन के कचरे से फैल रही बदबू, कुछ चोरी भी हुए, अव्यवस्था से लोग परेशान
Chhattisgarh News: हर वर्ष लाखों रुपए खर्च के बावजूद डस्टबिन का ठीक ढंग से रखरखाव नहीं होने की वजह से लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. हर तरफ स्थिति एक जैसी ही है.
Raigarh News: सड़क किनारे लगे डस्टबिन (Dustbin) पर शहरी सरकार हर वर्ष लाखों रुपए खर्च कर रही हैं. इसके बाद भी इनका सही तरह से उपयोग नहीं हो पा रहा है. समय से खाली न होने की वजह से डस्टबिन ही कचरा बन गए हैं. कई दिन तक कचरा पड़े रहने से बदबू फैल रही है. कुछ स्थानों से डस्टबिन ही चोरी हो गए. ऐसे में लोग खुले में ही कचरा फेंक रहे हैं. रायगढ़ शहर के बाजारों से लेकर वीआईपी कालोनियों के आस पास की स्थिति एक जैसी ही है.
गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान बीते चार सालों मे वर्ष 2019, 20, 21 और 22 में शहरी सरकार ने दो हजार डस्टबिन नए लगाए. इन पर सवा करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए. सर्वाधिक डस्टबिन बाजारों में लगाए थे. लेकिन इनमें से अधिकतर डस्टबिन गायब हो चुके हैं. हाल ही नए डस्टबिन लगाए जाने के बाद भी कई जगह लोहे के ढांचे ही खड़े रह गए हैं. लोहे के ढांचे में प्लास्टिक के डस्टबिन लगाए गए हैं. कई जगह डस्टबिन तो कुछ जगह लोहे का ढांचा ही गायब हो गया.
सैकड़ों डस्टबिन चोरी हो चुके हैं
निगम अधिकारी मानते हैं कि ये चोरी हो जाते हैं, लेकिन निगम अधिकारियों ने एक बार भी थाने में जाकर शिकायत नहीं दी. वर्ष 2018 से सैकड़ों डस्टबिन चोरी हो चुके हैं. कितने डस्टबिन गायब हो चुके हैं इसकी निगम को जानकारी तक नहीं है. दरअसल शहर मे निगम प्रशासन के द्वारा डस्टबिन लगाने के बाद स्वास्थ्य अमले द्वारा इसकी निगरानी नहीं की जाती. देखरेख के अभाव में इनकी टूट फूट होती है और सफाई भी नहीं होती. कचरा संग्रहण करने वाली दीदियां इनको खाली नहीं करती और निगम के हूपर नियमित रूप से आते नहीं हैं.
सफाई व्यवस्था को आईना दिखा रहा है
ऐसे में कई दिन तक डस्टबिन भरे रहते हैं. वर्तमान में रायगढ़ शहर के रामनिवास चौक, स्टेशन रोड, कलेक्टरेट, पंजरी प्लांट, कबीर चौक, जूट मिल समेत वीआईपी कालोनियों व न्यायालयों के आस पास डस्टबिनों की दुर्दशा तथा इनके आस पास जमा गंदगी का अंबार निगम की सफाई व्यवस्था को आईना दिखा रहा है. दूसरी तरफ स्वच्छता कर्मियों की हड़ताल से शहर में गंदगी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि संक्रामक बीमारियों का खतरा भी लोगों को भयभीत कर रहा है.
'शहर में डस्टबिन लगाये गये है'
नगर निगम कोरबा के स्वच्छता निरीक्षक अरविंद द्विवेदी ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के उद्देश्य से से शहर में डस्टबिन लगाये गये है. डस्टबिन के क्षतिग्रस्त और चोरी होने पर नया रखवाते है. निगम सीमा क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर इसको लगाया गया है, ताकि लोग आसानी से इसका उपयोग कर सकें.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: रायगढ़ में बैंक में लूट, बदमाशों ने मैनेजर को चाकुओं से गोदा, नकदी और सोना लेकर फरार